सिलिकॉन वैली में भारतीयों ने कनाडा-बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में निकाली रैली, ‘आतंकवाद बंद करो’ के लगाए नारे

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Solidarity Rally: अमेरिका में र‍ह रहे भारतीयों ने कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में कनाडा और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में एकजुटता रैली का आयोजन किया. इस दौरान समुदाय के नेताओं ने अमेरिकी नेताओं से हमलों की निंदा करने, मानवाधिकारों की रक्षा करने और हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित सरकारों को जवाबदेह बनाने का आग्रह किया.

बता दें कि सिलिकॉन वैली के बे एरिया में दो लाख से अधिक भारतीय रहते हैं. ऐसे में एक रिपोर्ट के मुताबिक, रैली में लोगों ने ब्रैंपटन के हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानियों द्वारा हिंदुओं पर किए गए हमले की घटना से निपटने के तरीके पर निराशा व्यक्त की. साथ ही ‘खालिस्तानी आतंकवाद बंद करो, कनाडाई-हिंदुओं की रक्षा करो’, ‘इस्लामी आतंकवाद बंद करो, बांग्लादेशी-हिंदुओं की रक्षा करो’ के नारे भी लगाए गए.

पुरुषों, महिलाओं और बच्चों से साथ हिंसा

रिपोर्ट में उन्‍होंने कहा गया कि हमने खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मंदिर परिसर में घुसकर पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की पिटाई करने संबंधी वीडियो देखे है. दिवाली का त्योहार मनाने गए हिंदुओं को उन गुंडों द्वारा परेशान होते देखना परेशान करने वाला था. इतना ही नहीं, उन्‍होंने ये भी कहा कि हमने देखा कि पुलिस पहले से ही खालिस्तान समर्थकों के साथ घुसपैठ कर चुकी थी और हिंदू श्रद्धालुओं की पिटाई कर रही थी….

हिन्‍दुओं पर हुए हमले की निंदा

ऐसे में ‘अमेरिकन्स फॉर हिंदूज’ के डॉ. रमेश जापरा ने भी कनाडा में खालिस्तानियों और बांग्लादेश में कट्टरपंथी समूहों द्वारा हिंदुओं पर किए गए हमलों की निंदा की. साथ ही ‘कोअलिशन ऑफ हिंदूज इन नॉर्थ अमेरिका’ (सीओएचएनए) की पुष्पिता प्रसाद ने कनाडा में उनकी टीम को ‘सिख फॉर जस्टिस’ द्वारा निशाना बनाए जाने पर चिंता व्यक्त की. बता दें कि ये यह संगठन भारत में प्रतिबंधित है, लेकिन अमेरिका और कनाडा में स्वतंत्र रूप से काम करता है.

इसे भी पढें:-इटली में हो रही G-7 सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक, गाजा और लेबनान में युद्ध विराम करना है मुख्य एजेंडा

Latest News

पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रधर्म को मिलती है मजबूती: सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पावन कथाओं ने साबित किया है कि देश धर्म की बात को...

More Articles Like This

Exit mobile version