सोमालिया में भीषण बम धमाका, स्पेन और इंग्लैंड के बीच फुटबॉल मैच देख रहे 5 लोगों की मौत

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Somalia Blast: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक कैफे के बाहर भीषण बम धमाका हुआ है. इस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह धमाका उस वक्त हुआ जब लोग एक कैफे में बैठकर फुटबॉल मैच का फाइनल देख रहे थे. फिलहाल स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, रविवार को सोमालिया की राजधानी मोगादिशू भीषण धमाके से दहल गई. यहां विस्फोटकों से भरी एक कार के विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग घायल हैं. इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है. सोमाली पुलिस के प्रवक्ता मेजर अब्दिफिताह अदेन हस्सा ने बताया कि कुछ लोग कैफे के अंदर टीवी पर स्पेन और इंग्लैंड के बीच यूरोपियन चैंपियनशिप फुटबॉल मैच का फाइनल देख रहे थे. तभी बाहर एक कार में विस्फोट हो गया. यह कार विस्फोटकों से भरी हुई थी. विस्फोट के बाद हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए.

पुलिस कर रही जांच

सोमाली पुलिस के प्रवक्ता मेजर अब्दिफिताह अदेन हस्सा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हमले में कम से कम 20 अन्य लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल की बताई जा रहीं कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं जिनमें विस्फोट के बाद कैफे के बाहर आग दिखाई दे रही है. धमाके के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंचा और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल, अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है.

जानिए क्या बोले स्थानीय लोग

मौके पर मौजूद स्थानीय चश्मदीद इस्माइल अदेन ने बताया, “कुछ दर्शक कैफे की दीवार फांदने की कोशिश करते हुए घायल हो गए. जबकि कुछ भगदड़ में घायल हो गए.” उन्होंने कहा कि विस्फोट के समय अधिकतर पीड़ित सड़क पर थे. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हमले के लिए कौन जिम्मेदार है. सोमालिया की सरकार आतंकी संगठन ‘अल-शबाब’ के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रही है. क्योंकि इस समूह को अमेरिका ने अल-कायदा के सबसे खतरनाक संगठनों में से एक बताया है.

Latest News

योगी सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित युवा उद्यमी काशी में गंगा में फ्लोटिंग स्क्रीन का करेंगे संचालन

Varanasi: सनातन के आस्था का केन्द्र काशी पुरे विश्व को धर्म ,अध्यात्म और संस्कृति का संदेश देती है। दिव्य...

More Articles Like This

Exit mobile version