South Africa: सोने के खदान में फंसे 100 खनिकों की मौत, अब तक 18 शवों को निकाला गया बाहर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

South Africa: दक्षिण अफ्रीका में सोने की एक खदान में अवैध रूप से खनन का काम कर रहे करीब 100 खनिकों की मौत की खबर सामने आई है, जिसकी जानकारी खनिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह ने दी है. उन्‍होंने बताया कि खदान खाली पड़ी थी, ये खनिक कई महीनों तक खदान की गहराई में अंदर तक फंसे रहे, जिससे उनकी जान चली गई. हालांकि, पुलिस ने उन्हें बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए.

‘माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप’ के प्रवक्ता सबेलो मंगुनी ने बताया कि शुक्रवार को बचाए गए कुछ खनिकों के पास मिले मोबाइल फोन में दो वीडियो थे, जिनमें प्लास्टिक में लिपटे काफी शव जमीन के नीचे पड़े दिख रहे दे रहे थे. उन्‍होंने बाया कि उत्तर पश्चिमी प्रांत की खदान में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई है. मंगुनी के मुताबिक, खदान में फंसे इन खनिको को बाहर निकालने के लिए पुलिस ने नवंबर में पहली बार अभियान चलाया था.

खादान से अब तक 18 शव निकाले गए

खदान में फंसे खनिको की मौत कैसे हुई है इसके बारे में कोई स्‍पष्‍ट तर्क नहीं दी गई है, लेकिन मंगुनी  का कहना है कि हो सकता है कि उनकी मौत भूख या शरीर में पानी की कमी के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से अब तक खदान से 18 शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि 26 लोगों को जीवित बाहर निकाला गया.

वहीं, पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर सेबाटा मोकग्वाबोन ने बताया कि उन्होंने सोमवार को नया बचाव अभियान शुरू किया, हालांकि वो अब भी इस बात की पुष्टि करने में लगे हैं कि कितने शव बरामद किए गए हैं और कितने जीवित लोगों को बाहर निकाला गया है.

इसे भी पढें:-Nag mark-2: भारतीय नाग के जहर से बच नहीं पाएंगे दुश्मन देश, जानिए कितना घातक है DRDO का ये मिसाइल

More Articles Like This

Exit mobile version