दक्षिण कोरिया के 20 से ज्यादा जंगलों में भड़की आग, दो दमकलकर्मियों की गई जान; सामने आया इस खौफनाक मंजर का VIDEO

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

South Korea forest fire: अमेरिका के बाद अब दक्षिण कोरिया के जंगलों में भीषण आग लगने की खबर है. दक्षिण कोरिया के 20 से ज्यादा जंगल आग के चपेट में है, जिसपर काबू पाने के चक्‍कर में दो दमकल कर्मीयों की जान भी चली गई है. दरअसल, दक्षिण-पूर्वी कोरिया प्रायद्वीप में फैली आग ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है, जिसका एक वीडियों भी सामने आया है. आग की लपटों में घिरे दक्षिण कोरिया के जंगलों का वीडियो काफी भयावह दिखाई दे रहा है.

दक्षिण कोरिया के अलग-अलग जगहों पर भड़की आग ने स्थानीय निवासियों के साथ अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. इस दौरान तेज हवाओं और धूएं की वजह से दमकलकर्मियों को भी आग पर काबू पाने में काफी समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल, फायरफाइटर्स और राहतकर्मी आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए है.

घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर गए लोग

बता दें कि दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में शुक्रवार को शुरू हुई आग ने शनिवार दोपहर तक 275 हेक्टेयर यानी 680 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. जबकि इस भयानक आग पर काबू पाने के प्रयासों में दो दमकलकर्मियों की जान चली गई. हालांकि अधिकारियों के मुताबिक, जंगलों में लगे इस आग के चलते 200 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा.

प्रभावित एरिया आपदा क्षेत्र घोषित

इसी बीच दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने सूर्यास्त से पहले आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया था. इतना ही नहीं, आग की भीषण स्थिति को देखते हुए दक्षिण कोरियाई सरकार ने शनिवार शाम को प्रभावित क्षेत्र को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया.

इसे भी पढें:-सुशांत सिंह सुसाइड मामले में क्लीन चिट मिलते ही रिया चक्रवर्ती ने किया ऐसा पोस्ट, यूजर्स दे रहे रिएक्शन

Latest News

DC vs LSG: पहले ओवर में दो विकेट खोने के बाद भी जीती Delhi, Lucknow के जबड़े से छीनी जीत

DC vs LSG, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स...

More Articles Like This