South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हादसे के शिकार हुए विमान में करीब 179 लोगों की मौत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचाव अभियान के दौरान इस विमान में केवल दो लोग ही जीवित मिले है, जबकि हादसे के दौरान इस विमान में 181 यात्री सवार थें.
योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, यह हादसा रविवार की सुबह 9:07 बजे हुई. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान जेजू एयर का विमान रनवे से फिसल गया और मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बाड़ की दीवार से टकरा गया, जिससे विमान में आग लग गई.
जेजू एयरलाइंस ने मांगी माफी
हालांकि इस हादसे के बाद कोरिया की जेजू एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा है कि मुआन हवाईअड्डे दुर्घटना के लिए हम उन सभी लोगों से सिर झुकाते हुए माफी मांगते हैं जिन्हें नुकसान पहुंचा है. हमारी तरफ से होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम दुर्घटना को सुलझाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. हमारी कंपनी ने शोक संतप्त परिवारों के लिए एक सहायक स्टाफ का गठन किया है और हताहतों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान की है.
⚡️DRAMATIC moment South Korean plane with reported 180+ passengers becomes a fireball and crashes at airport CAUGHT on cam pic.twitter.com/VdrdavEXgT
— RT (@RT_com) December 29, 2024
कंपनी जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दरअसल, कंपनी ने घरेलू और विदेशी नागरीकों के घर वालों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसमें घरेलू यात्रियों के लिए 080-898-1500 और विदेश यात्रियों के लिए +82-1599-8629 नंबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के शिकार विमान में बैंकॉक से लौट रहे चालक दल के छह सदस्यों समेत कुल 181 लोग सवार थे, जिसमें दो थाईलैंड नागरिकों को छोड़कर अधिकांश यात्री कोरिया के थे. वहीं, इस हादसे का एक वीडियों भी सामने आया है, जिसमें विमान को बिना लैंडिंग गियर लगाए उतरने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है.
राष्ट्रपति ने बुलाई आपात बैठक
ऐसे में अधिकारियों का अनुमान है कि लैंडिंग गियर में खराबी शायद एक पक्षी के टकराने की वजह से हुई है, जो दुर्घटना का कारण बन सकती है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, इस विमान हादसे को लेकर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने उच्च अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई है, जिससे विमान हादसे को लेकर सरकारी प्रतिक्रिया पर चर्चा की जा सके.
इसे भी पढें:-दक्षिण कोरिया के बाद अब एयर कनाडा के विमान में लगी आग, लैंडिंग के समय हुआ हादसा