South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया है. साउथ कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान रनवे से विमान फिसलकर दीवार से टकरा गया. सूत्रों की मानें तो इस हादसे में करीब 28 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. विमान में क्रू मेंबर सहित 181 लोग सवार थे. ये हादसा मुआन एयपोर्ट पर हुआ है. फिलहाल बचाव-राहत कार्य जारी है. वहीं, घायल यात्रियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
बताया जा रहा है कि यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था. दक्षिण कोरिया के मुआन जब यह विमान एयरपोर्ट पर उतर रहा था. इस दौरान रनवे पर फिसल गया और एक दीवार से जा टकराया. इसके चलते विमान में आग लग गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार 28 लोगों की मौत की खबर है. यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हुए यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है.
दो लोगों को विमान से जीवित निकाला
योनहाप (Yonhap) समाचार एजेंसी के अनुसार, दुर्घटना दक्षिण जिओला प्रांत में उस वक्त हुआ जब जेजू एयर की उड़ान संख्या 2216 थाईलैंड से लौट रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट क्रू मेंबर सवार थे. यात्रियों को विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकाला जा रहा है. विमान में कुल 181 लोग थे. इनमें से 175 यात्री और छह फ्लाइट के क्रू मेंबर थे. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार अब तक दो लोगों को बचाया जा चुका है.