South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा, रनवे पर फिसला प्लेन, 28 की मौत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया है. साउथ कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान रनवे से विमान फिसलकर दीवार से टकरा गया. सूत्रों की मानें तो इस हादसे में करीब 28 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. विमान में क्रू मेंबर सहित 181 लोग सवार थे. ये हादसा मुआन एयपोर्ट पर हुआ है. फिलहाल बचाव-राहत कार्य जारी है. वहीं, घायल यात्रियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

बताया जा रहा है कि यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था.  दक्षिण कोरिया के मुआन जब यह विमान एयरपोर्ट पर उतर रहा था. इस दौरान रनवे पर फिसल गया और एक दीवार से जा टकराया. इसके चलते विमान में आग लग गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार 28 लोगों की मौत की खबर है. यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हुए यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है.

दो लोगों को ​विमान से जीवित निकाला

योनहाप (Yonhap) समाचार एजेंसी के अनुसार, दुर्घटना दक्षिण जिओला प्रांत में उस वक्त हुआ जब जेजू एयर की उड़ान संख्या 2216 थाईलैंड से लौट रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट क्रू मेंबर सवार थे. यात्रियों को विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकाला जा रहा है. विमान में कुल 181 लोग थे. इनमें से 175 यात्री और छह फ्लाइट के क्रू मेंबर थे. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार अब तक दो लोगों को बचाया जा चुका है.

दुर्घटना होते ही उठने लगा काले धुएं का गुबार

दुर्घटनास्थल से काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है.यह भी माना जा रहा है कि संभवत: दुर्घटना पक्षियों के टकराने की वजह से हुई, जिस कारण से लैंडिंग के वक्त गियर में तकनीकी खराबी आ गई. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि हादसे के बाद लगी आग लगभग बुझा दी गई है.खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है.जिन दो लोगों को विमान से जीवित निकाल लिया गया, उनमें एक यात्री और एक चालक दल का? मेंबर सदस्य है.
Latest News

आत्महत्या नहीं हत्या… भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर Suchir Balaji की मौत पर मां ने की FBI जांच की मांग

Suchir Balaji Death: अमेरिका के सैनफ्रांसिस्को में भारतीय-अमेरिकी टेक इंजीनियर सुचिर बालाजी की मौत पर उनकी मां ने सवाल...

More Articles Like This

Exit mobile version