South Korea: दक्षिण कोरिया में यून सूक येओल राष्ट्रपति पद से हटाये जाने के बाद अब अपने घर को रवाना हो गए. यून और उनकी पत्नी 11 कुत्तों और बिल्लियों के साथ दक्षिणी सियोल में निजी अपार्टमेंट में लौट आए. बता दें कि दिसंबर 2024 में दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लागू करने के मामले में उन्हें राष्ट्रपति पद से हटाया गया है.
पूर्व राष्ट्रपति की वैन जब राष्ट्रपति परिसर के गेट पर पहुंची, तो वे मुस्कुराते हुए बाहर निकले और अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाया. इसके साथ ही उन्होंने कई समर्थको से हाथ मिलाया और गले भी मिले.
यून को मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
यून सूक येओल के अपने अपार्टमेंट में जाने के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात थी. इस दौरान आसपास के सड़को के किनारे बड़ी संख्या में उनके समर्थक और आलोचक भी मौजूद रहें. इस दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति को मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ मिलीं, कुछ लोगों ने महामहिम यूं, हम आपकी भावना के साथ आगे बढ़ेंगे से लेकर यूं सुक योल को मृत्युदंड दो! जैसे नारे लगाए.
पूर्व राष्ट्रपति ने समर्थको का जताया आभार
वहीं, यून सूक येओल ने एक वीडियो संदेश में अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया. वीडियों में उन्होंने कहा है कि स्वतंत्र और समृद्ध कोरिया गणराज्य बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश जारी रखेंगे, जिसका हमने साथ मिलकर सपना देखा है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यून ने साल 2022 का चुनाव संकीर्ण रूप से जीता था. उन्होंने 3 दिसंबर 2024 की देर रात टेलीविजन पर मार्शल लॉ की घोषणा की, जिसमें उन्होंने “राज्य विरोधी” उदारवादियों को मिटाने की कसम खाई, इसके साथ ही उन्होंने अपने एजेंडे को बाधित करने के लिए अपने विधायी बहुमत का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं, पूर्व राष्ट्रपति ने विधायी गतिविधियों को निलंबित करने की भी घोषणा की और नेशनल असेंबली को घेरने के लिए सैकड़ों सैनिकों को भेजा, हालांकि सांसदों ने फिर भी कोरम बनाने में कामयाबी हासिल की और मार्शल लॉ लागू होने के कुछ ही घंटों बाद इसे हटाने के लिए मतदान किया.
इसे भी पढें:-अमेरिकी टैरिफ को लेकर अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए उत्सुक भारत, अमेरिका-चीन को लेकर एस जयशंकर ने कही ये बात