सुनीता विलियम्स को वापस लाने वाली spaceX को झटका! बदली पहले प्राइवेट स्पेसवॉक मिशन के लॉन्चिंग की डेट

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

spaceX: अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को वापस लाने के लिए नासा ने स्पेसएक्स पर भरोसा जताया है, लेकिन उससे भी आज एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, एलन मस्क की कंपनी का पहला प्राइवेट स्पेसवॉक मिशन खराब मौसम के चलते टालना पड़ा है. इस मिशन पर अरबपति जारेड इसाकमैन और स्पेसएक्स ने पैसा लगाया है.

बता दें कि स्पेसएक्स के पहले प्राइवेट स्पेसवॉक मिशन पोलारिस डॉन प्रोग्राम की मंगलवार यानी 27 अगस्त को NASA के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होनी थी, लेकिन हीलियम लीक होने के वजह से इस मिशन को लॉन्च नहीं किया जा सका था. जबकि स्पेसएक्स ने ऐलान किया है कि फ्लोरिडा के तट पर खराब मौसम के पूर्वानुमान के चलते इस मिशन को स्थगित किया जा रहा है.

हीलियम रिसाव की वजह से टला मिशन

बताया जा रहा है कि लॉन्चिंग की पहली कोशिश के दौरान टावर को रॉकेट से जोड़ने वाली लाइन में हीलियम रिसाव के कारण इसे रद्द करना पड़ा. दरअसल फाल्कन-9 रॉकेट के माध्‍यम से स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल को 1,400 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचना था, एलन मस्‍क के इस मिशन की यह खासियत है कि करीब 50 साल बाद कोई इंसान अंतरिक्ष में इतनी दूरी तक जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मिशन के जरिए अरबपति उद्योगपति जारेड इसाकमैन समेत 4 लोगों को अंतरिक्ष में भेजा जाना है, जिनमें से 2 सदस्य स्पेसएक्स के बनाए गए खास सूट को पहनकर स्पेसवॉक भी करेंगे. बता दें कि स्पेसएक्स ने पहली बार अंतरिक्ष में चहलकदमी के लिए यह स्पेससूट डिजाइन किया है.

spaceX के पास विलियम्स की वापसी का जिम्मा

आपको बता दें कि बीते 3 महीने से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की फरवरी 2025 तक धरती वापसी के लिए NASA ने स्पेसएक्स को ही चुना है. स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए ही दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को क्रू9 मिशन के तहत वापस धरती पर लाया जाएगा. हालांकि इस मिशन के तहत अंतरिक्ष में स्पेसवॉक समेत कई गतिविधियों को अंजाम देंगे.

इसे भी पढें:-Australia: विदेशी छात्रों की संख्या को सीमित करेगा ऑस्ट्रेलिया, भारत के इस राज्य पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This