Spy Issue: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय जासूसों के मामले पर अमेरिका और कनाडा का आइना दिखाते हुए उनके साथ अपनी रैंक तोड़ दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत के साथ उनके रिश्ते मजबूत हैं. एंथनी अल्बानीज का यह फैसला उस वक्त आया जब वो अमेरिका में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले है.
दरअसल, आस्ट्रेलिया में भारतीय जासूसों के मुद्दे पर एंथोनी अल्बानीज ने कहा कि ऐसे मामलों को निजी तौर पर उठाया जाता है. ऐसे में यह निर्भर इस बात पर करता है कि हम राजनयिक तरीके से इन मामलों को कैसे संभालते हैं.
अमेरिका-कनाडा से काफी अलग है ऑस्ट्रेलिया का रुख
अल्बानीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का रुख अमेरिका और कनाडा से काफी अलग है. भारत की तरफ से अपने ही नागरिकों को निशाना बनाने की भूमिका की या तो संसद में बहस हो रही है या तो न्यायिक जांच हो रही है. वहीं, कनाडा की सिक्योरिटी एजेंसी ने भारत पर देश में होने वाले चुनाव में दखल देने का आरोप भी लगाया है. खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, न्यूजीलैंड के साथ पांच आंखों वाली खुफिया गठबंधन का सह सदस्य है.
अल्बानीज ने अमेरिकी राष्ट्रपति से की मुलाकात
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से विलमिंगटन स्थित उनके घर पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ‘उपहारों का आदान-प्रदान’ हुआ. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें उनके स्कूल-आर्कमेरे अकादमी-पर एक किताब भेंट की. वहीं, एंथनी अल्बानीज ने जो बाइडन को वायुसेना की तरफ से एक लेदर जैकेट दी, जिस पर उनका नाम और पूरा विवरण लिखा था. इस गिफ्ट को पाकर अमेरिकी राष्ट्रपति काफी खुश हुए.
दोनों नेताओं के बीच हुई लंबी बातचीत
इसके अलावा अल्बानीज ने बाइडेन के साथ अपनी बैठक के बाद कहा कि विलमिंगटन में राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर पर उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी. उनहोंने कहा कि उनके घर के आस-पास की जानकारी लेना, उनसे आमने-सामने बातचीत करना, फिर हमारे प्रतिनिधिमंडल और राष्ट्रपति बाइडेन, सेक्रेटरी लिंकन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, ऑस्ट्रेलिया में राजदूत कैनेडी के बीच 90 मिनट की बैठक होना अद्भुत था.
इसे भी पढें:-ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया खास गिफ्ट, खुश हो गए जो बाइडेन