Sri Lanka: श्रीलंका में जल्द ही राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, गुरूवार को पूर्व सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सरथ फोंसेका ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की. बता दें कि फोनसेका श्रीलंका की सेना के 18वें कमांडर थे और उनकी अगुवाई में 2009 में लिट्टे की हार के बाद तीन दशक से चल रहा गृह युद्ध समाप्त हुआ था.
दरअसल, श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच कराए जाएंगे. फिलहाल चुनाव के अभी कोई फाइनल डेट नहीं जारी की गई है. हालांकि चुनाव की तारीख का ऐलान शुक्रवार को किए जाने की उम्मीद है.
‘हमें भ्रष्टाचार को कुचलना होगा’
फोंसेका ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ‘मैं श्रीलंका के लोगों के सामने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करना चाहता हूं. 76 सालों से, हमारा नेतृत्व एक अयोग्य राजनीतिक समूह ने किया है, जिसने हमें दिवालियापन की तरफ धकेल दिया है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका को विकसित करने के लिए, हमें भ्रष्टाचार को कुचलना होगा.
इसके साथ ही हमें आय सृजन को बढ़ावा देने के लिए अपने प्राकृतिक संसाधनों का लाभ उठाने की जरूरत है. यह मेरी औपचारिक और 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में आधिकारिक घोषणा है.
2010 में महिंदा राजपक्षे के खिलाफ लडे़ थे चुनाव
बता दें कि फोंसेका ने तमिल राज्य बनाने के लिए लिट्टे के अलगाववादी अभियान को हराया था, वहीं, साल 2010 के राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा महिंदा राजपक्षे के खिलाफ विपक्ष के मुख्य चुनौतीकर्ता थे. उस वक्त उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था.
फोंसेका ने कहा कि वह सभी श्रीलंकावासियों को द्वीप को भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए आगे बढ़ने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. फोंसेका के अलावा न्याय मंत्री विजयदास राजपक्षे ने भी चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है.