लिट्टे के स्मृति दिवस पर संगठन को फिर से सक्रिय करने की कोशिश, हाई अलर्ट पर सेना और पुलिस

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sri Lanka: श्रीलंका के तमिल बहुल इलाकों में विद्रोही संगठन लिट्टे की याद में स्मृति दिवस मनाने की योजना बनाई जा रही है, जिसे लेकर श्रीलंका की सेना और पुलिस हाई अलर्ट पर हैं. दरअसल श्रीलंका में 15 मई से लेकर 20 मई तक लिट्टे की स्‍मृति दिवस मनाई जाती है.

दशकों से चल रहे विद्रोह का अंत

बता दें कि श्रीलंका में 2009 में लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण की श्रीलंकाई सेना के साथ लड़ाई हो गई थी, जिसमें लिट्टे की मौत हो गई. लिट्टे की मौत के साथ ही श्रीलंका में अलग तमिल राष्ट्र की मांग को लेकर तीन दशक तक चले सशस्त्र विद्रोह का भी अंत हो गया था. उसी लड़ाई की याद में श्रीलंका में लिट्टे समर्थक स्मृति दिवस मनाने की योजना बना रहे हैं. जबकि श्रीलंकाई सरकार ने इस आयोजन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

निगरानी के लिए बनाई गई विशेष टास्क फोर्स

दरअसल, श्रीलंका में सैन्य बलों को खबर मिली है कि श्रीलंका में तमिल बहुल इलाकों में लिट्टे (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम) की श्रीलंकाई सरकार से साल 2009 में हुई लड़ाई की याद में इस बार यानी 2024 में 15वां स्मृति दिवस मनाया जा सकता है. इस दौरान लड़ाई में मारे गए लिट्टे समर्थकों और लड़ाकों को याद किया जाएगा.

फिलहाल श्रीलंका के सेना के तैनाती की कोई योजना नहीं है, लेकिन सेना और पुलिस की विशेष टास्क फोर्स पूरे देश में इस आयोजन पर नजर बनाए रखेंगी.

इसे भी पढ़े:- Explainer: भारत का ईरान से समझौता, दुनिया के कई देश हो गए परेशान; आखिर चाबहार क्यों हैं इतना अहम!

 

Latest News

एलन मस्क को तगड़ा झटका, चीन ने इस देश में स्टारलिंक के प्रतिद्वंद्वी के साथ किया समझौता

China-Brazil Agreement: ब्राजील ने चीन की टेक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. इस डील से अमेरिका के...

More Articles Like This