Sri Lanka Presidential Election: साल 2022 में आए आर्थिक संकट के बाद पहली बार श्रीलंका में आम राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं. इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय रहा. रविवार को दिन भर वोटिंग हुई, जिसके बाद आज वोटों की गिनती की जा रही है. आज दोपहर तक राष्ट्रपति के चेहरे की तस्वीर साफ हो जाएगी. वोटों की गिनती के दौरान रूझानों का आना शुरु हो गया है. शुरुआती रुझानों में श्रीलंका की नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके आगे चल रहे हैं. वह राष्ट्रपति चुनाव में जीत के करीब पहुंच रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सात निर्वाचन जिलों में पोस्टल वोटिंग के नतीजों में दिसानायके को 56 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, उनके प्रतिद्वंदियों साजिथ प्रेमदासा और वर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को 19-19 फीसद वोट मिले हैं.
कल हुए थे चुनाव
जानकारी दें कि श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शनिवार को 22 निर्वाचन जिलों के 13,400 से ज्यादा पोलिंग स्टेशनों पर हुए थे. चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक हुई थी. चुनाव आयोग के अनुसार करीब 75 फीसद वोटर्स ने अपने मत का इस्तेमाल किया है.
कौन बन सकता है अगला राष्ट्रपति
श्रीलंका में आज वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों के अनुसार दिसानायके 50 फीसद से ज्यादा वोट हासिल कर अपनी जीत सुनिश्चित कर सकते हैं. श्रीलंका में अगर दिसानायके की अगर जीत होती है तो वे श्रीलंका के पहले मार्क्सवादी राष्ट्राध्यक्ष होंगे.
दिसानायके ने किन मुद्दों पर लड़ा था चुनाव
श्रीलंका में यह राष्ट्रपति चुनाव ऐसे समय पर हुए जब देश बुरी तरीके से आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है. यह पहला मौका है जब श्रीलंका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी तादाद में उम्मीदवार राष्ट्रपति पद की दावेदारी ठोक रहे हैं. हालांकि 36 उम्मीदवारों में केवल 3 लोगों का नाम ही सुर्खियों में रहा है. जिसमें राष्ट्रपति विक्रमसिंघे और दिसानायके के अलावा प्रतिपक्ष के नेता सजित प्रेमदासा का नाम शामिल है.