Sri Lanka: ट्रेन से टकराया हाथियों का झुंड, 6 की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sri Lanka elephants killed: श्रीलंका से एक बड़े हादसे की खबर है, जिसमें छह हाथियों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि एक वन्यजीव अभयारण्य के पास एक यात्री ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई, जिससे हाथियों की मौत हो गई.

सरकारी वन्यजीव विभाग के प्रवक्ता हसिनी सरथचंद्र के मुताबिक, राजधानी कोलंबो से करीब 200 किलोमीटर दूर मिननेरिया के पास हाथियों और ट्रेन की टक्‍कर हुई, जिसमें चार बच्चे और दो वयस्क हाथियों की जान चली गई. दरअसल, यह इलाका अपने प्राकृतिक उद्यान और वन्यजीवों के लिए मशहूर है.

पटरी से उतरे हुए ट्रेन के डिब्बे

वहीं, इस हादसे की कुछ तस्‍वीरें भी सामने आई है, जिसमें टक्कर के बाद ट्रेन का इंजन और कई डिब्बे पटरी से उतरे हुए नजर आए. इसी बीच एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है. उन्‍होंने कहा कि वन्यजीव विभाग इस घटना की जांच कर रही है.

हर साल आते हैं हजारों पर्यटक

बता दें कि हर साल मिननेरिया राष्ट्रीय उद्यान में हजारों पर्यटक हाथियों को उनके जंगली निवास में देखने के लिए आते हैं. यह ‘हाथी गलियारे’ का हिस्सा है जो कौदुल्ला और वासगामुवा राष्ट्रीय उद्यानों को जोड़ता है. ऐसे में वन्यजीव विशेषज्ञ और स्थानीय प्रशासन लगातार ट्रेन चालकों से अपील करते रहते है कि वो जंगलों और हाथी गलियारों से गुजरते समय ट्रेन की रफ्तार कम करें और हॉर्न बजाकर हाथियों को चेतावनी दें, लेकिन इसके बाद भी इस तरह के हादसे सामने आते रहते है.

यह भी पढ़ें:-हाथरस भगदड़ मामले में भोले बाबा को क्लीन चिट, जानिए 121 लोगों की मौत के लिए किसे ठहराया गया जिम्मेदार

Latest News

सकरा स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया अतिथि का सम्मान

सकरा में स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में आज, 21 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि...

More Articles Like This