Sri Lanka ने BRICS में शामिल होने की जताई इच्छा, भारत से मांगा समर्थन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sri Lanka News: श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने सोमवार को एक इंटरव्‍यू के दौरान ब्रिक्स समूह में शामिल होने के लिए अपने देश की उत्सुकता व्यक्त की. भारत की सराहना करते हुए उन्‍होंने कहा, नई दिल्ली के इसका हिस्सा बनने के बाद यह समूह एक ‘अच्छी संस्था’ बन गया है. अली साबरी ने आगे कहा कि श्रीलंका जब भी औपचारिक रूप से ब्रिक्स समूह में शामिल होने के लिए आवेदन करेगा तो सबसे पहले भारत से संपर्क करेगा. अली साबरी ने कहा, ‘हम ब्रिक्स को लेकर आशान्वित हैं. साथ ही, मुझे लगता है कि कैबिनेट ने इस पर गौर करने और हमें सिफारिश करने के लिए एक उप समिति नियुक्त की थी.

हम ब्रिक्स तक पहुंच बनाने के लिए भारत का मांगेंगे समर्थन

हम ऐसा देखना चाहेंगे, क्योंकि हम बहु-विकल्प चाहते हैं. आखिर ऐसा चाहता कौन नहीं है? इसलिए ब्रिक्स एक अच्छी संस्था है, खासकर जब से भारत इसका एक हिस्सा है.’ हम सबसे पहले भारत से बात करेंगे और ब्रिक्स तक पहुंच बनाने के लिए भारत का समर्थन मांगेंगे और फिर निश्चित रूप से मुझे रूस में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैं वहां रहूंगा और फिर हम इसका आकलन करेंगे. उन्‍होंने कहा, मुझे लगता है कि अभी व्यक्तिगत रूप से यदि आप मुझसे पूछें, तो मुझे लगता है कि हमें ब्रिक्स को गंभीरता से देखना चाहिए.

भारत आर्थिक गौरव की ओर बढ़ रहा

श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा, भारत आर्थिक गौरव की ओर बढ़ रहा है, जो न केवल क्षेत्र के लिए बल्कि श्रीलंका जैसे देशों के लिए भी अच्छा है. अली साबरी ने कहा कि श्रीलंका बंदरगाहों, नवीकरणीय ऊर्जा और अन्य बुनियादी ढांचे में बहुत अधिक निवेश देख रहा है, जो दोनों देशों के लिए जीत की स्थिति बनाता है. उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध है. मुझे लगता है कि पहले से कई बेहतर संबंध हैं. दोनों देशों के बीच बहुआयामी साझेदारी है. आर्थिक रूप से हम सामान्य लाभ के लिए एक-दूसरे के साथ जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Ebrahim Raisi Helicopter Crash: ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना के बाद उठ रहे कई सवाल, साजिश से जुड़ी थ्योरी आईं सामने

Latest News

यूक्रेन पहुंचे ब्रिटेन के युवराज हैरी, जंग में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

Britain Prince Harry: रूस और यूक्रेन जंग के बीच ब्रिटेन ने यूक्रेन के लिए बड़ी सैन्‍य सहायता का ऐलान...

More Articles Like This

Exit mobile version