Sri Lanka: श्रीलंका में 14 नवंबर को संसदीय चुनाव होना है, इस चुनाव के लिए देश में तैयारियां जोरों पर है. सुरक्षा प्रशासन ने भी चुनाव प्रक्रिया को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. ऐसे में ही पुलिस ने अब तक चुनाव से जुड़े मामलों में कुल 191 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें छह चुनाव उम्मीदवार भी शामिल हैं. इसके अलावा, पुलिस ने चुनावी हिंसा और अनियमितताओं पर नजर रखने के लिए 45 गाड़ियों को भी जब्त किया है.
पुलिस का कहना है कि उन्हें संसदीय चुनावों से संबंधित 168 शिकायतें मिली हैं, जिनमें 30 आपराधिक मामलों और 138 चुनाव कानूनों के उल्लंघन की शिकायतें शामिल हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने बताया कि उन्हें भी संसदीय चुनावों से संबंधित कुल 1,259 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 13 हिंसा के मामलों से संबंधित हैं.
संसद एक सदनीय विधायिका
बता दें कि श्रीलंका की संसद एक सदनीय विधायिका है, जिसमें कुल 225 सदस्य होते हैं. इनमें 196 सदस्य बहु-सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्रों से सीधे चुने जाते हैं, जबकि 29 सीटें राजनीतिक दलों के प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय सूची के जरिए आवंटित की जाती हैं. इस प्रणाली के द्वारा छोटे दलों समेत विभिन्न राजनीतिक समूहों को संसद में अपनी आवाज उठाने का मौका मिलता है. इसके साथ ही ये श्रीलंका की विविध जातीय और धार्मिक आबादी का प्रतिनिधित्व करती है.
वामपंथी नेता ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ
वहीं, श्रीलंका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. बता दें कि यह पहली बार है जब श्रीलंका में किसी वामपंथी नेता ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली है. हालांकि राष्ट्रपति चुनाव के बाद संसदीय चुनाव की भी घोषणा हो चुकी है. जिसके बाद देश में नए कैबिनेट की बैठक होगी.
इसे भी पढें:-महंगाई की मार: खाने-पीने समेत इन सामानों के बढेंगे दाम, आपके जेब पर पड़ेगा असर