श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें मामला

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sri Lanka: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे योषिता राजपक्षे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शनिवार को भ्रष्‍टाचार के आरोप में यह गिरफ्तारी की है. बताया जा रहा है कि उन्‍हें एक संपत्ति खरीद के मामले में हुए भ्रष्‍टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूर्व राष्‍ट्रपति के बेटे योषिता राजपक्षे की अचानक हुई इस गिरफ्तारी से श्रीलंका के सत्‍ता के गलियारों में हड़कंप मच गया है.

इस आरोप में गिरफ्तार योषिता राजपक्षे

जानकारी दें कि महिंदा राजपक्षे के बेटे पूर्व में नौसेना का अधिकारी भी रह चुके हैं. अब भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. योषिता से पुछताछ की जा रही है. नौसेना के पूर्व अधिकारी योषिता राजपक्षे को उनके गृह क्षेत्र बेलिएट्टा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने साल 2015 से पहले उनके पिता के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान संपत्ति की खरीद मामले में कथित भ्रष्‍टाचार की जांच के बाद पकड़ा है. बता दें कि योषिता, महिंदा राजपक्षे के तीन बेटों में दूसरे नंबर पर हैं.

योषिता के चाचा से भी हो चुकी पूछताछ

इसी मामले में योषिता के चाचा एवं पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी पिछले सप्ताह पुलिस ने पूछताछ की थी. यह गिरफ्तारी ऐसे वक्‍त में हुई है जब महिंदा राजपक्षे ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में मौलिक अधिकार संबंधी याचिका दायर की है. इसमें उनकी सुरक्षा बहाल करने के लिए अदालती हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है.  सरकार ने उनकी सुरक्षा को पिछले माह काफी कम कर दिया था.

ये भी पढ़ें :- जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई… पाक ISI अधिकारियों के बांग्लादेश पहुंचने पर भारत ने दिया बयान

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: इन 3 राशि के जातकों के जीवन में खुशियां लेकर आएगा गुरुवार का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 17 April 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version