Sri Lanka: श्रीलंका में पूर्व राष्ट्रपति को मिलने वाले विशेषधिकार को लेकर सियासी घमासान जैसे हालात हो गए है. कथित तौर पर पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की सुरक्षा में कटौती की गई है. हालांकि इस मुद्दे पर वर्तमान राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की गई है.
पूर्व राष्ट्रपतियों ने दिसानायके के कार्यकाल में ‘फैसलों‘ पर चिंता जताई
शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से यह बयान उस समय जारी किया गया जब पूर्व राष्ट्रपतियों ने अनुरा कुमारा दिसानायके के कार्यकाल में होने वाले संभावित फैसले को लेकर चिंता जाहिर की. खबरों के अनुसार, राष्ट्रपति दिसानायके के नेतृत्व में नई श्रीलंकाई सरकार पूर्व राष्ट्रपतियों के विशेषाधिकारों को घटाएगी.
विशेषाधिकारों की समीक्षा करेगी कमेटी
इस संबंध में आई खबरों के अनुसार, श्रीलंका की नई कैबिनेट से जुड़ी एक उप-समिति जल्द ही देश के पूर्व राष्ट्रपतियों को दिए गए विशेषाधिकारों की समीक्षा करेगी. राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि दिसानायके के नेतृत्व में सरकार इस मामले पर भविष्य की कार्रवाई समिति की ओर से की गई सिफारिशों के आधार पर ही करेगी.
विशेषाधिकार श्रीलंकाई करदाताओं पर बोझ… दिसानायके
बता दें कि बीते 21 सितंबर को श्रीलंका के राष्ट्रपति बनने पर अनुरा कुमारा दिसानायके ने पूर्व राष्ट्रपतियों के सभी विशेषाधिकारों को रोकने का संकल्प लिया था. उन्होंने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपतियों को मिलने वाली सुविधाएं और विशेषाधिकार देश के करदाताओं पर बोझ हैं.
ये भी पढ़ें :- अमेरिका ने 15 भारतीय कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध, रूस की मदद करने का आरोप, जानें पूरा मामला