Sri Lanka President Election: श्रीलंका में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के तारीखों को ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए 21 सितंबर का तारीख सुनिश्चित की है. हालांकि इससे पहले कहा जा रहा था कि श्रीलंका में राष्ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे के कार्यकाल को विस्तार देने के लिए राष्ट्रपति चुनाव टाला जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
राष्ट्रपति चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद श्रीलंकाई सरकार ने एक आदेश जारी कर बताया है कि देश में 21 सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगा, जिसके लिए 15 अगस्त से नामांकन शुरू हो जाएगा.
फोंसेका ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान
वहीं चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले ही श्रीलंका के पूर्व सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सरथ फोंसेका ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी. दरअसल, फोनसेका श्रीलंका की सेना के 18वें कमांडर थे और उनकी अगुवाई में 2009 में लिट्टे की हार के बाद तीन दशक से चल रहा गृह युद्ध समाप्त हुआ था.
हार का करना पड़ा सामना
बता दें कि फोंसेका ने तमिल राज्य बनाने के लिए लिट्टे के अलगाववादी अभियान को हराया था, वहीं, साल 2010 के राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा महिंदा राजपक्षे के खिलाफ विपक्ष के मुख्य चुनौतीकर्ता थे. उस वक्त उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था.
इसे भी पढ़ें:-CO2 Rising: पूरी दुनिया पर मंडरा रहा कार्बन डाईऑक्साइड का बादल, NASA से शेयर किया वीडियो