Sri Lanka President Election Result: श्रीलंका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए जरूरी 50 प्रतिशत वोट नहीं मिले हैं. इस वजह से निर्वाचन आयोग ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए दूसरे दौर की मतगणना कराने का आदेश दिया है. इसकी जानकारी आयोग के अध्यक्ष आर एम. ए. एल रथनायके ने दी है. उन्होंने बताया कि अनुरा कुमारा दिसानायके और साजिथ प्रेमदासा को राष्ट्रपति चुनाव में अधिकतम वोट मिले हैं. हालांकि, दोनों में से किसी को भी 50 फीसदी से अधिक वोट नहीं मिले हैं, इसलिए वोटों की दूसरी वरीयता गणना होगी.
विजेता के नाम के ऐलान में देरी
चुनाव आयोग के प्रमुख रथनायके ने कहा कि कुल मतों और वरीयता मतों की गिनती के बाद नये राष्ट्रपति को निर्वाचित घोषित किया जाएगा. श्रीलंका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मतगणना दूसरे दौर में पहुंची है. रविवार को चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके पहले राउंड की मतगणना में आगे चल रहे हैं. हालांकि, जरूरी 50 प्रतिशत वोट से वह पीछे हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में 38 कैंडिडेट्स मैदान में उतरे थे. इनमें दिसानायके, रानिल विक्रमसिंघे और विपक्षी नेता सजित प्रेमदासा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था.
ये भी पढ़ें :- चीन में गजब का फर्जीवाड़ा! चिड़ियाघर में कुत्तों को पेंट कर बना दिया राष्ट्रीय पशु पांडा, वीडियो वायरल