Srilanka: श्रीलंका से एक हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें 13 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. दरअसल, वहां एक हिंदू धार्मिक उत्सव का आयोजन किया गया था, उत्सव के जुलूस में हाथी को भी शामिल किया गया था. इसी दौरान जुलूस में शामिल एक हाथी घबरा गया जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. तभी लोगों के इधर उधर भागते वक्त भीड़ में शामिल 13 लोग घायल हो गए.
वहीं, इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है. जिससे साफतौर पर दिख रहा है कि हाथी के रखवाले उत्तेजित हाथी को नियंत्रित करने के लिए उसकी पूंछ खींचने की कोशिश कर रहें है, जबकि सड़क पर खड़े चिल्लाते हुए श्रद्धालु बचने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे थें.
A baby elephant that was traveling in the Esala Perahera of the historic Ruhunu Kataragama Maha Temple has died.
Last night, 10 people were injured in Kataragama when a wild elephant attacked during the Ruhunu Kataragama procession. 🐘 #SriLanka #Kataragama #Perehara #LKA pic.twitter.com/baRTrgYoP1— Sumalee Singhey (@SumaleeSinghey) July 7, 2024
13 लोग अस्पताल में भर्ती
इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी कोलंबो से करीब 280 किलोमीटर (175 मील) दक्षिण में कतारागामा के एक अस्पताल में सभी घायलों को जाया गया. जहां उनका उपचार किया गया. वहीं, सरकारी कतारागामा अस्पताल के प्रवक्ता ने घटना के अगले दिन रविवार को कहा कि सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई है.
हाथियों को माना जाता है पवित्र
दरअसल, श्रीलंका में हाथियों को पवित्र माना जाता है, लेकिन पशु क्रूरता कानून शायद ही कभी लागू किए जाते हैं. हालांकि कई बार ऐसा देखने को मिला है जब जानवर तेज संगीत और आतिशबाजी के साथ परेड में पागल हो गए हो. वहीं, पशु अधिकार समूहों ने श्रीलंका में मंदिर समारोहों में हाथियों के व्यापक उपयोग की आलोचना भी की है.
इसे भी पढ़ें:- World Biryani Day: सिंगापुर के राजदूत साइमन वोंग ने भारत में बनाई बिरयानी, बोले- “वाह, इसकी खुशबू बहुत अच्छी है…”