Bangladesh: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में स्टारलिंक आने की संभावना बढ़ गई है. बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस की सरकार ने दिग्गज बिजनेसमैन एलन मस्क को देश का दौरा करने और अगले 90 दिनों के भीतर स्पेसएक्स की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लॉन्च की देखरेख करने का निमंत्रण दिया है. आपको बता दें कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बाद भारत में स्टारलिंक और टेस्ला के आने की काफी चर्चा हो रही है.
यूनुस ने अपने पत्र में लिखा…
मोहम्मद यूनुस ने अपने पत्र में लिखा, “बांग्लादेश के बुनियादी ढांचे में स्टारलिंक की कनेक्टिविटी को एकीकृत करने से खास तौर से बांग्लादेश के उद्यमी युवाओं, ग्रामीण और कमजोर महिलाओं और दूरदराज और वंचित समुदायों पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा.”
Chief Adviser Professor Muhammad Yunus has invited top US businessman and Chief Executive Officer of SpaceX @elonmusk to visit Bangladesh and launch Starlink satellite service in the country.#Bangladesh #ChiefAdviser #Starlink pic.twitter.com/6MQeYcUfjD
— Chief Adviser of the Government of Bangladesh (@ChiefAdviserGoB) February 23, 2025
यूनुस ने मस्क से की फोन पर बात
मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने 13 फरवरी को एलन मस्क से टेलीफोन पर चर्चा के बाद यह निमंत्रण भेजा है. इसमें सहयोग के अवसरों पर चर्चा की गई थी. मोहम्मद यूनुस ने देश में स्टारलिंक को तेजी से लाने और मस्क की टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए अपने उच्च प्रतिनिधि डॉ. खलीलुर रहमान को नियुक्त किया है. यदि बांग्लादेश में स्टारलिंक की सेवाएं शुरू होती हैं, तो ये संकट से जूझ रहे देश के लिए बड़ी उपलब्धता होगी. क्योंकि बांग्लादेश के पास भारत की तरह अच्छी इंटरनेट सुविधा नहीं है.
भारत में कुछ ही दिनों में शुरू हो सकती हैं स्टारलिंक सेवाएं
बता दें कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक जल्द ही भारत में अपनी शुरुआत करने वाला है. लंबे इंतजार के बाद, अब स्टारलिंक ने भारतीय सरकार को अपने सभी जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं और अंतिम अप्रूवल का इंतेजार हैं. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि स्टारलिंक की सर्विस भारत में पहले शुरू होती है या बांग्लादेश में.
ये भी पढ़ें :- नई दिल्ली में होगा Women Peacekeepers पर पहला सम्मेलन, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी