लॉन्चिंग से 40 मिनट पहले रोकी गई एलन मस्क के स्टारशिप रॉकेट की उड़ान, जानिए क्यों

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Starship Rocket Launching: दिग्‍गज बिजनेसमैन एलन मस्क के स्‍पेसएक्‍स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. स्पेसएक्स ने विशाल अंतरिक्ष यान के साथ एक अज्ञात समस्या का हवाला देते हुए सोमवार को अपने निर्धारित लॉन्च से ठीक पहले अपने स्टारशिप रॉकेट की नवीनतम परीक्षण उड़ान को कैंसिल कर दिया. सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में, स्पेसएक्स ने कहा कि, ‘आज के उड़ान परीक्षण प्रयास से पीछे हट रहे हैं. स्टारशिप टीम उड़ान भरने के लिए अगले सबसे सही उपलब्ध मौके का निर्धारण कर रही है.’

अज्ञात समस्या के वजह से उड़ान रद्द

रिपोर्टों के मुताबिक, परीक्षण उड़ान को इसके मुख्य जहाज के साथ एक अज्ञात समस्या के वजह से रद्द कर दिया गया था, जिसे उड़ान भरने से 40 सेकंड पहले खोजा गया था, जिससे कर्मचारियों को समस्या की जांच करने के लिए बाध्‍य होना पड़ा. लॉन्च को लाइवस्ट्रीम भी किया जा रहा था. बता दें कि अंतरिक्ष में नकली स्टारलिंक उपग्रहों के प्रबंधन में कंपनी के रॉकेट क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए यह 8वीं स्टारशिप परीक्षण उड़ान होगी.

बता दें कि इससे पहले 16 जनवरी को हुए परीक्षण में भी इसका ऊपरी चरण असफल हो गया था. . यह कैरेबियन के ऊपर फट गया था. इससे आग जैसे मलबा तुर्क और कैकोस पर बरसने लगा था. स्‍पेसएक्‍स ने इस बार स्टारशिप में कई तकनीकी सुधार किए थे, हालांकि इस बार भी मिशन कामयाब नहीं हुआ.

फिर होगा लॉन्चिंग

अंतरिक्ष अन्वेषण और मंगल ग्रह को फिर से बसाने की स्टारशिप की महत्वाकांक्षी योजनाएं स्पेसएक्स की यह साबित करने की क्षमता पर निर्भर हैं कि रॉकेट, चालक दल के मिशनों के लिए भी सुरक्षित है. घटना की समीक्षा होने तक, FAA ने शुक्रवार को कहा था कि स्टारशिप दुर्घटना जांच को अंतिम रूप देने और निष्कर्ष निकालने से पहले उड़ान लॉन्च पर वापस आ सकती है.

स्टारशिप रॉकेट के पुनर्निर्धारित प्रक्षेपण की आधिकारिक तौर पर ऐलान किया गया है, हालांकि स्पेसएक्स के कर्मचारी डैन हुओट ने कहा कि कंपनी मुद्दे के आधार पर मंगलवार को उसी समय फिर से लॉन्च करने की कोशिश कर सकती है.

ये भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस करना जेलेंस्की को पड़ा महंगा, अमेरिका ने रोकी सैन्य सहायता

More Articles Like This

Exit mobile version