Iran: ईरान इजरायल पर पलटवार कर सकता है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से कहा है कि इजरायल पर जवाबी हमले की तैयारी की जाए. न्यूयॉर्क टाइम्स ने तीन ईरानी अधिकारियों के हवाले से जवाबी हमले की तैयारी का दावा किया है. सुप्रीम लीडर खामेनेई का आदेश पिछले सप्ताह इजरायली हमलों से ईरान को हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद आया है. बता दें कि बीते सप्ताह में इजरायल ने ईरान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था. हमले में ईरान के 4 सैनिक मारे गए थे.
सुप्रीम लीडर ने हमले की तैयारी के दिए निर्देश
रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई ने इजरायल पर पलटवार करने की तैयारी का निर्देश दे दिया है. तीन ईरानी अधिकारियों का दावा है कि परिषद में बैठक के दौरान खामेनेई ने जोर देकर कहा कि इजरायल के हमलों का जवाब हमें देना होगा. उन्होंने कहा कि इजरायली हमले को अनदेखा करते हुए कदम पीछे खींचने का मतलब ईरान के लिए हार स्वीकार करने के बराबर ही होगा. ऐसे में ईरान को इजरायली हमलों का जवाब देना है और इसके लिए तैयारी की जाए. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ईरान के पलटवार में इजरायल की मिलिट्री साइट टारगेट हो सकती हैं.
मिडिल ईस्ट में बढ़ सकता है तनाव
बता दें कि इससे पहले इजरायली अधिकारियों ने कहा है कि यदि ईरान की ओर से कोई हमला किया जाता है तो फिर उनकी ओर से भी सख्त एक्शन लिया जाएगा. ऐसे में मिडिल ईस्ट में एक बड़े युद्ध के बादल भी मंडरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Pakistan: बलूचिस्तान में भीषण बम ब्लास्ट, 5 स्कूली बच्चों सहित सात की मौत, कई घायल