रोमानिया में तूफान बोरिस से पांच लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य के लिए आपातकालिन सहायता को मिली मंजूरी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Storm Boris: रोमानिया का गलाती काउंटी इस वक्‍त तूफान बोरिस के चलते आई भीषण बाढ़ से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है. वहीं, अचानक आई इस बाढ़ में पांच लोगों की जान भी चली गई, जबकि 250 से अधिक निवासी अपने घर को छोड़ने पर मजबूर हुए हैं. शनिवार को तूफान के कारण भारी बारिश हुई. जिसके कारण बाढ़ आने से 25,000 से ज्यादा घरों में बिजली गुल हो गई और 12 शहरों के 5,000 से अधिक घर प्रभावित हुए.

रिपोर्ट के मुताबिक, रोमानियाई सरकार ने आपातकालीन संसाधन की भी व्‍यवस्‍था की है. इसके साथ ही बाढ़ की वजह से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में से एक स्लोबोज़िया कोनाची का प्रधानमंत्री मार्सेल सियोलाकु ने दौरा भी किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि “हमारी प्राथमिकता जीवन बचाना है. ऐसे में तत्काल प्रतिक्रिया के लिए हमारे पास सभी जरूरी संसाधन मौजूद हैं.

आपातकालीन सहायता को मिली मंजूरी

वहीं, राष्ट्रीय आपातकालीन समिति ने आपातकालीन सहायता को मंजूरी दे दी है, जिसमें प्रभावित लोगों के लिए अस्‍थायी आश्रय, 400 टन भोजन, स्लीपिंग बैग, गद्दे और मॉड्यूलर आवास इकाइयां शामिल हैं. इसके साथ ही  राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने राहत बचाव कार्यो में सहायता के लिए सैन्य कर्मियों, बचाव नौकाओं और ट्रकों को तैनात किया. इतना ही नहीं उन्‍होंने प्रभावित शहरों में लूटपाट और बर्बरता को रोकने के लिए भी रोमानियाई जेंडरमेरी गश्ती दल भी तैनात किया गया है. साथ ही निवासियों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने और स्थिति स्थिर होने तक खतरनाक क्षेत्रों में लौटने से बचने का भी आग्रह किया है.

इसे भी पढें:-US से निकाल फेंकेंगे 2 करोड़ घुसपैठिए.., राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बताया पूरा प्लान, कमला हैरिस पर भी साधा निशाना

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version