इस देश में अजीबोगरीब घटना, आसमान से बरसने लगे 8 पैरों वाले सैकड़ो जीव, सामने आया वीडियो

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Spiders In Brazil Sky: दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में बेहद अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है. मिनस गेरैस राज्‍य के छोटे से शहर साओ थोम दास लेट्रस में अचानक आसमान से सैकड़ो आठ पैरों वाले जीव की बारिश होने लगी. यह नजारा किसी हॉरर फिल्म के सीन जैसा लग रहा था. आसमान से गिरते हुए जीवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. ये आठ पैर वाले जीव मकड़ियाँ हैं जो आसमान से बारिश कर रही हैं.

सामने आया वीडियो

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान से मकड़ियों की बारिश हो रही है. जिसने भी इस नजारे को देखा वो दंग रह गया. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ब्राजील में मकड़ियों ने आसमान पर कब्जा कर लिया है. यह घटना हर साल दिसंबर से मार्च महीने के के बीच ग्रामीण इलाकों में गर्म और आर्द्र मौसम में देखने को मिली है. मकड़ियों के विशाल समूह आसमान में जाल बुनते हैं. हालांकि इंसानों के लिए यह कोई खतरा नहीं है. वहीं इस घटना के पीछे क्‍या वजह है, इसके बारे में वैज्ञानिकों ने बताया है.

यह एक प्राकृतिक घटना

इस तरह की घटना को लेकर एक्‍सपर्ट्स ने बताया कि आसमान से मकड़ियों का गिरना एक प्राकृतिक घटना है. जीव विज्ञानी केरॉन पासोस ने बताया कि यह घटना एक विशाल मकड़ी के जाले के वजह से हुई थी, जिसमें सैकड़ों मकड़ियां थीं. जीव विज्ञानी पासोस ने आगे कहा कि यह एक तरह से मकड़ियों का तरीका है. इस दौरान मादा मकड़ियां नर मकड़ियों के संपर्क में आती हैं.

पासोस ने कहा कि इस दौरान मादा मकड़ियां एक अनोखा प्रजनन व्यवहार करती हैं, जहां वो नर मकड़ों से शुक्राणु एकत्र करना और संग्रहित करना जारी रखती हैं. मादा मकड़ियां ऐसा इसलिए करती हैं, क्‍योंकि भविष्य में अंडे दे सकें. इस तरह का नजारा देखना कोई असामान्य बात नहीं है.

पहले भी हुई है घटना

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ब्राजील में इस तरह की घटना देखने को मिली है. इससे पहले साल 2019 में भी मिनस गेरैस में ऐसे ही मकड़ियों की बारिश हुई थी, जिसने पूरे शहर को हैरान कर दिया था. इस बार भी आकाश से बरस रही मकड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :- तनाव के बीच भारत की दरियादिली, बांग्लादेश भेजा गया 16400 टन चावल

 

Latest News

रूस के बाद अब अमेरिका से हथियार खरीदेगा पाकिस्तान, भारत पर क्या होगा इसका प्रभाव

Pakistan Buy Weapon From America: पाकिस्तान ने अपनी सैन्य रणनीति में एक बड़ा बदलाव करते हुए अमेरिका और उसके...

More Articles Like This

Exit mobile version