चीन की सड़कों पर खुली ‘मोहब्बत की दुकान’, हग के लिए 11 और किस के लिए चुकाने होंगे 115 रुपये

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Street Girlfriends in China: जैसे-जैसे साल बदल रहे, वैसे-वैसे लोगों का चाल चलन भी बदलते जा रहा है. पुराने जमाने में मां-बाप की मर्जी से शादी कराई जाती थी. फिर दौर बदला, तो लोग अपनी मनपसंद की शादी करने लगे. दुनिया थोड़ी और आगे बढ़ी तो लोग शादी में समझौता करने लगे. आज के दौर में लोग ना किसी रिश्ते को समझते हैं और ना ही प्यार को. अब प्यार सिर्फ पैसा और खूबसूरती देखकर होता है.

कुछ लड़के अपनी गर्लफ्रैंड पर लाखों उड़ा देते हैं, फिर भी वो उन्हें छोड़कर चली जाती है. वहीं कुछ लड़के ऐसे हैं, जो बिना पैसे के ही अच्छी गर्लफ्रैंड बना लेते हैं. ऐसे में अगर आप कम बजट में गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां आप लड़कियों से दोस्ती कर सकते हैं और उसे अपनी प्रेमिका बना सकते हैं.

चीन की सड़कों पर खुली ‘मोहब्बत की दुकान’

दरअसल, चीन में ‘स्ट्रीट गर्लफ्रेंड’ का ट्रेंड तेजी से बढ़ते जा रहा है. यहां आप कुछ घंटे के लिए किसी लड़की को पैसा देकर उसे अपनी गर्लफ्रेंड बना सकते हैं. वो लड़की आपके साथ एक प्रेमिका की तरह समय बिताएगी. चीन में लड़कियां सड़कों पर अपना प्राइज चार्ट लेकर बैठ जाती हैं और लड़कों को इस तरह की सर्विस देती हैं.

ये भी पढ़ें- Paris Olympic 2024: फ्रांस के मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पेरिस में लू और तूफान की चेतावनी

क्या है ‘स्ट्रीट गर्लफ्रेंड’ ट्रेंड

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगल युवा लड़के इन लड़कियों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. अगर कोई लड़का अपना यादगार पल बिताना चाहता है, तो उसे स्ट्रीट गर्लफ्रेंड कीमत के हिसाब से सर्विस देती हैं. अगर कोई लड़का केवल हग करना चाहता है, तो उसे स्ट्रीट गर्लफ्रेंड को 1 युआन यानी 11 रुपये देना होता है. वहीं, अगर को किस करना चाहता है तो उसे 15 युआन यानी 115 रुपये चुकाने पड़ते हैं.

हर सर्विस की अलग है कीमत

हग और किस के अलावा स्ट्रीट गर्लफ्रेंड और भी कई सर्विस देती हैं. अगर आप उनके साथ फिल्म देखने जाना चाहते हैं, तो आपको 15 युआन देने पड़ेंगे. अगर आप उनके साथ बैठ कर ड्रिंक करना चाहते हैं तो आपको 40 युआन यानी 461 रुपये खर्च करने होंगे.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version