Sudan Attack: सूडान में अर्धसैनिक बलों के हमले में अब तक 54 लोगों की मौत; 150 से अधिक घायल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sudan Attack: सूडान के ओमडुरमैन शहर में अर्धसैनिक बल रेपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) द्वारा किए गए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है. इसकी जानकारी सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी है. उन्‍होंने बताया कि सबरीन बाजार में हुए इस हमले में 158 लोग घायल भी हुए हैं. साथ ही उन्‍होंने आम नागरिकों पर किए गए इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय नियमों और कानूनों का उल्लंघन है.

इसके अलावा, सूडान के सूचना मंत्री और सरकारी प्रवक्ता खालिद अली अलीसिर ने भी इस हमले की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह हमला नागरिकों के लिए विनाशकारी होने के साथ ही इससे व्यक्तिगत व सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान भी पहुंचा है.

अस्‍पतालों में स्थिति गंभीर

वहीं, ओमडुरमैन के अल-नाओ अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि स्थिति बेहद गंभीर है. अस्पताल को रक्त दानदाताओं और दवाओं की सख्त जरूरत है.

दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओमडुरमैन शहर में हुए इस गोलाबारी में बाजार के पास के रिहायशी इलाके भी प्रभावित हुए. हालांकि, अभी तक आरएसएफ की ओर से इस हमले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.

पूरी तरह से सेना के नियंत्रण में यह इलाका

वहीं, सूडानी सेना (एसएएफ) का कहना है कि आरएसएफ, ख़ार्तूम राज्य के बहरी शहर से करारी इलाके पर लगातार हमले कर रही है. दरअसल यह ओमडुरमैन का एकमात्र इलाका है जो अभी भी पूरी तरह सेना के नियंत्रण में है और घनी आबादी वाला है.

अब तक मारे गए 29,683 लोग

बता दें कि खार्तूम में हाल ही में एसएएफ और आरएसएफ के बीच सैन्य टकराव तेज हो गया है. दरअसल, अप्रैल 2023 से ही सूड़ान में सेना (एसएएफ) और आरएसएफ के बीच भीषण संघर्ष जारी है, जिसमें अब तक 29,683 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1.5 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित होने को मजबूर हुए है.

इसे भी पढें:-रूस के बाद अब अमेरिका से हथियार खरीदेगा पाकिस्तान, भारत पर क्या होगा इसका प्रभाव

Latest News

निर्वासन को लेकर फूट-फूट कर रोईं सेलेना गोमेज, तो White House ने दिया जवाब, कहा…

US; White House: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्‍ती का असर देखने को मिल रहा...

More Articles Like This