Sudan Plane Crash: सूडान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सैन्य विमान, अधिकारियों समेत कई नागरिको की गई जान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sudan Plane Crash: सूडान की राजधानी खार्तूम के बाहरी इलाके में एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें कई अधिकारियों और नागरिकों की मौत हो गई है. सुडान के सेना ने मंगलवार की देर रात एक बयान जारी कर कहा कि विमान एक हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सैन्य कर्मियों और नागरिकों की मौत हुई है. कई लोग घायल भी हुए हैं.

सेना ने बताया कि हादसे के सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, अग्निशमन दल दुर्घटना स्थल पर आग पर काबू पाने में कामयाब रहे. कहा जा रहा है कि एंटोनोव विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे तकनीकी खराबी थी. साथ ही उन्‍होंने ये बताया कि यह दुर्घटना वादी सेइदना हवाई अड्डे के पास हुई.

कई घरों को हुआ नुकसान

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस इलाके में विमान गिरा, वहां कई घरों को नुकसान पहुंचा है. जबकि उत्तरी ओमदुरमन के निवासियों ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.

पिछले महीने भी हुआ था विमान हादसा

आपको बता दें कि पिछले महीने भी दक्षिण सूडान में एक विमान हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें यात्रियों और क्रू मेंबर्स समेत कुल 21 लोग सवार थे. वहीं, इस हादसे में सिर्फ एक लोग को छोड़कर बाकी के सभी 20 लोगों की मौत हो गई थी. यह विमान यूनिटी ऑयलफील्ड एयरपोर्ट से उड़ान भरकर राजधानी जुबा जा रहा था तभी यह हादसा हुआ था.

इसे भी पढें:-AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड-अफगानिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी

Latest News

इजरायल ने फिर गाजा पर बरपाया कहर, भीषण हवाई हमले में 17 लोगों की मौत

Israel Hamas War: इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर कहर बरपाया है. इजरायली सेना ने शुक्रवार को गाजा पर...

More Articles Like This