International News: सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष, घरों-दुकानों में जमकर लूटपाट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International News: सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच एक बार फिर संघर्ष छिड़ गया है. सूडान के सेन्नार प्रांत के सैन्य नियंत्रण वाले एक शहर में अर्धसैनिक बलों ने घातक हमला किया है. जिसके बाद में सूडानी सेना और एक कुख्यात अर्धसैनिक समूह के बीच जारी संघर्ष में एक और मोर्चा खुल गया है. इस हमले में जान-माल का कितना नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ ने इस सप्ताह के प्रारंभ में सेन्नार प्रांत पर अपना आक्रमण शुरू किया था और प्रांतीय राजधानी सिंगा की ओर बढ़ने से पहले जेबल मोया गांव पर हमला किया, जहां नया संघर्ष शुरू हो गया. निवासियों और एक स्थानीय अधिकार समूह के अनुसार, ट्रकों में सवार होकर आये स्वचालित राइफलों से लैस आरएसएफ लड़ाकों ने सप्ताहांत में राजधानी खार्तूम से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में सिंगा में उत्पात मचाया.

सेना के सुरक्षे में सेंध

वहां एक स्थानीय अधिकार समूह के अनुसार, लड़ाकों ने स्थानीय बाजार में घरों, दुकानों में लूटपाट की और शहर के मुख्य अस्पताल पर कब्जा कर लिया. इससे पहले समूह ने शनिवार को एक बयान में दावा किया कि उसने सिंगा में सेना की 17वीं इन्फैंट्री डिवीजन मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है. वहीं, स्थानीय मीडिया ने यह भी बताया कि आरएसएफ सेना के सुरक्षा घेरे में सेंध लगाने में कामयाब रहा.

हालांकि, सूडानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर नबील अब्दुल्ला ने कहा कि सेना ने मुख्यालय पर फिर से नियंत्रण पा लिया है और रविवार सुबह भी लड़ाई जारी थी. किसी भी पक्ष के दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी. संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन के अनुसार, कम से कम 327 परिवारों को जेबल मोया और सिंगा से सुरक्षित क्षेत्रों में भागना पड़ा.

घरों-दुकानों में जमकर लूटपाट

संगठन के मुताबिक, वहां “स्थिति तनावपूर्ण और अप्रत्याशित बनी हुई है.” निवासियों ने बताया कि आरएसएफ लड़ाकों ने सिंगा में घरों और दुकानों में बड़े पैमाने पर लूटपाट की तथा निजी वाहन, मोबाइल फोन, आभूषण और अन्य मूल्यवान वस्तुएं जब्त कर लीं.

अर्धसैनिक बलों पर लगा आरोप

बता दें कि पिछले साल अप्रैल में संघर्ष शुरू होने के बाद से अर्धसैनिक समूह पर देश भर में अधिकारों के घोर उल्लंघन का आरोप लगाया गया है, जब सेना और आरएसएफ के बीच बढ़ते तनाव ने खार्तूम और अन्य जगहों पर खुले संघर्ष का रूप ले लिया था. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस विनाशकारी संघर्ष में 14,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और 33,000 घायल हुए हैं, हालांकि, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह संख्या कहीं अधिक हो सकती है.

Latest News

लखनऊ हवाई अड्डे ने सफाई के लिए तैनात किए रोबोट

UP News: चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रिय हवाई अड्डे ने सफाई के लिए इंटेलिजेंट क्लीनिंग रोबोट के बेड़े की तैनाती...

More Articles Like This