Pakistan के बन्नू जिले में बड़ा आत्मघाती हमला, 12 सैनिकों की मौत, हाफिज गुल बहादुर समूह ने ली जिम्मेदारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Suicide Attack Bannu: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) जिले बन्नू में बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें 12 सैनिकों की मौत हो गई है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक, इस हमले में 12 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. वहीं, सेना की मीडिया विंग ने अपने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने 19 नवंबर (मंगलवार) को बन्नू में माली खेल के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त चेक पोस्ट पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन जवाबी एक्शन में छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. वहीं, हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर समूह ने ली है.

हमलावरों दीवार से टकराया विस्फोटक से भरा वाहन

उन्‍होंने कहा कि चौकी में प्रवेश करने के प्रयास को सैनिकों ने प्रभावी ढंग से विफल कर दिया, जिससे हमलावरों को विस्फोटक से भरे वाहन को परिधि की दीवार से टकराने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि उनके ऐसा करने से परिधि दीवार का एक हिस्सा ढह गया और आसपास के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा और परिणाम स्‍वरूप धरती के 12 बहादुर सपूतों की शहादत हुई, जिसमें सुरक्षा बलों के 10 सैनिक और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो सैनिक शामिल थे.

इलाके में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

जारी बयान में कहा गया कि इस हमले के बाद इलाके में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और इस जघन्य कृत्य के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. दरअसल, पाकिस्तान के सुरक्षा बल और कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस समय ऐसे बलिदान हमारे संकल्प को और मजबूत करते हैं.

इसे भी पढें:- हमें सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने से रोकने के लिए पड़ोसी देश कोई भी कीमत चुकाने को तैयार: भारतीय राजदूत

Latest News

लाओस के तीन दिवसीय दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, ADMM-प्लस के बैठक में लेंगे भाग, चीनी समकक्ष के साथ की बात

Rajnath Singh: भारत और चीन के सेनाओं के पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले स्थानों डेमचोक और देपसांग से वापसी...

More Articles Like This