पुतिन को बड़ा झटका! यूक्रेन ने मार गिराया रूसी फाइटर जेट सुखोई Su-30, दोनों पायलटों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sukhoi Su-30 Crash: लंबे समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. ऐसे में ही एक ताजे मामले में यूक्रेन ने रूसी वायुसेना के फाइटर जेट सुखोई Su-30 को मार गिराने का दावा किया है, जिसमें उसके दोनों पायलटों की मौत हो गई. ‍रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी विमान को यूक्रेन के सैन्य ठिकानों धावा बोलने के लिए भेजा गया था, जिसका एक वीडियों भी सामने आया है.

वीडियों में स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई दे रहा है कि रूसी फाइटर जेट क्रीमिया के तट से दूर ब्लैक सी में गिर रहा है. वीडियों के कैप्‍सन में बाताया गया कि फाइटर जेट एक मिसाइल हमले के बाद समुद्र में गिर गया. हालांकि इससे से रूसी फाइटर जेट ने यूक्रेनी सैन्य ठिकानों पर चार Kh-31P सुपरसोनिक एंटी-रडार मिसाइलों से वार किया था.

पानी से निकाला गया विमान का मलबा

वहीं, रूस के टेलिग्राम चैनलों का दावा है कि क्रीमिया के साकी इलाके में रूसी फाइटर जेट एसयू-30 तकनीकी खामियों के चलते हादसे का शिकार हो गया. उन्‍होंने ये भी कहा है कि इस विमान से किसी भी तरह की मिसाइल नहीं टकराई है. हालांकि इस सुपर सोनिक लड़ाकू विमान का मलबा क्रीमिया प्रायद्वीप के पानी से निकाला गया है.

43वीं नौसेना विमानन रेजिमेंट का था विमान

वहीं, कीव की सैन्य खुफिया एजेंसी ने कहा कि  ब्लैक सी में एक ऑपरेशन के दौरान रूसी फाइटर जेट एसयू-30 को यूक्रेन के सैनिकों ने मार गिराया. उसका कहना है कि जिस विमान को उनकी सेना ने नष्ट किया है वह रूसी सेना के 43वीं नौसेना विमानन रेजिमेंट का था, जो अस्थायी रूप से कब्जे वाले क्रीमिया के शाकी शहर के हवाई क्षेत्र में स्थित है.

पुतिन के लिए बड़ा झटका

यूक्रेन बताया कि कब्जा करने वालों ने 11 सितंबर की सुबह 5 बजे के आसपास अपने विमान से संपर्क खो दिया था. यूक्रेन द्वारा किया गया ये हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है, क्‍योंकि पुतिन पहले से ही कुर्स्‍क इलाके में भारी नुकसान का सामना कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः-टेक अरबपति ने रचा इतिहास! सफलतापूर्वक स्पेसवॉक करने वाले बने दुनिया के पहले इंसान, सामने आया वीडियो

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This