Sunita Williams: सुनीता विलियम्स स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण पिछले आठ महीने से स्पेस में फंसी हुई हैं. हालांकि उन्हें वापस लाने के लिए अमेरिकी वैज्ञानिक तमाम प्रकार के प्रयास कर रहे है, लेकिन अभी उनको पृथ्वी पर आने में चार-पांच महीने का और वक्त लग सकता है.
बता दें कि आज यानी 19 सितंबर को सुनीता विलियम्स का 59वां जनमदिन है. ऐसा दूसरी बार है जब सुनीता विलिसम्स अपना जन्मदिन धरती से करीब 400 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में मना रही है.
अंतरिक्ष में फंसे सुनीता और बुच
दरअसल, इसी साल जून के पहले हफ्ते में बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट सुनीता और बुच को अंतरिक्ष में ले गया था. लेकिन स्पेसक्राफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी की वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्री वहीं फंस गए. स्पेस स्टेशन से सुनीता और विल्मोर लगातार अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं. ऐसे में सुनीता ने बताया है कि वो अपने दो डॉग्स, दोस्तों और परिवारवालों को काफी याद कर रही हैं.
अंतरिक्ष पर क्या मिस कर रहीं हैं सुनीता?
सुनीता ने कहा कि मैं धरती पर दौड़ती, चलती रहती हूं, दिमाग में हमेशा ही बहुत सी चीजें चल रही होती है. मुझे अपने डॉग्स को सुबह मॉर्निंग वॉक पर ले जाना, पक्षियों की चहचहाहट सुनना पसंद है. ये ऐसी चीजें हैं, जिसे मैं काफी चीजों को याद कर रही हूं.
पद्म भूषण से सम्मानित
सुनीता विलियम्स का जन्म 19 सितंबर 1965 को हुआ था. वो भारत के गुजरात (अहमदाबाद) से ताल्लुक रखती हैं और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ के माध्यम से अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला हैं. सुनीता ने अभी तक कुल 30 अलग-अलग विमानों में 3,000 हजार घंटे से ज्यादा उड़ान भरी है. वहीं, साल 2008 में उन्हें में भारत सरकार द्वारा विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है.
इसे भी पढें:-Lebanon Blast: लेबनान में पेजर ब्लास्ट के बाद फटने लगे वॉकी-टॉकी, 20 लोगों की मौत; देखिए खौफनाक वीडियो