सुनीता विलियम्स ने 260 मील की ऊंचाई से दी दीवाली की बधाई, कहा- अंतरिक्ष में दीवाली मनाने का मिला अनोखा अवसर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जून से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर अपने साथी बुच विलमोर के साथ फंसी हुई हैं. ऐसे में उन्‍होंने हाल ही में अंतरिक्ष से एक वीडियो के जरिए अमेरिका और दुनिया भर के लोगों को दीपावली की हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने अपने इस संदेश में कहा कि ISS से सभी को शुभकामनाएं. मैं व्हाइट हाउस और दुनियाभर में दीवाली मना रहे सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं.

उन्‍होंने आगे कहा कि इस साल मुझे ISS पर पृथ्वी से 260 मील ऊपर दीवाली मनाने का अनोखा अवसर मिला है. मेरे पिता ने हमें दीवाली और बाकी सभी भारतीय त्योहारों के बारे में हमेशा सिखाया और अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखा. सुनीता ने कहा कि दीवाली खुशी का पल है, क्योंकि दुनिया में अच्छाई कायम है. हमारे समुदाय के साथ दीवाली मनाने के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को धन्यवाद.

फरवरी में पृथ्‍वी पर आएंगी सुनीता

दरअसल, सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी और 6 जून को (ISS) पहुंचे थे. लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण स्टारलाइनर को चालक दल के बिना ही पृथ्वी पर वापस आना पड़ा. वहीं, अगस्त महीने में नासा ने कहा था कि दोनों अंतरिक्ष या‍त्रियों को पृथ्वी पर वापस लाना जोखिम भरा है. वहीं, इसके कुछ दिनों बाद उन्‍होंने कहा कि परिस्थिति को देखते हुए अब अगले साल फरवरी में इनके वापस आने की उम्मीद है.

व्हाइटस हाउस में दीवाली कार्यक्रम का आयोजन

बता दें कि अमेरिका के व्हाइटस हाउस में सोमवार की शाम दीवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि दक्षिण-एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध बनाया है. उन्‍होंने आगे कहा कि आपका समुदाय दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला और सबसे अधिक जुड़ा हुआ समुदाय है. ऐसे में अब व्हाइट हाउस में दीवाली खुले तौर पर और गर्व से मनाई जाती है.

इसे भी पढें:-Islamic NATO: पाकिस्तान, सऊदी समेत 25 मुस्लिम देश बना रहे इस्लामिक NATO, भारत पर क्या होगा इसका प्रभाव?

Latest News

Waqf Amendment Bill: आज लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, भाजपा-कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने जारी किया व्हिप

Waqf Amendment Bill: आज 2 अप्रैल, बुधवार को निचले सदन लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 (Waqf Amendment Bill)...

More Articles Like This