Sunita Williams: नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर लगभग दो महीने से अंतरिक्ष में फंसे हैं. इन दोनों अंतरिक्ष यात्री आठ दिन के मिशन पर बोइंग स्टारलाइनर की पहली उड़ान के परिक्षण के लिए रवाना हुए थे, लेकिन अंतरिक्ष यान में हीलियम लीक और थ्रस्टर में खराबी होने के चलते अभी तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है. हालांकि, अब दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए नासा के पास केवल 12 दिन का समय शेष है.
नासा रद्द कर सकता है मिशन
रिपोर्टस के मुताबिक, नासा अंतरिक्ष स्टेशन में संभावित भीड़ पर नजर बनाए हुए है. इसी बीच 18 अगस्त को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ‘क्रू-9’ मिशन लॉन्च करने वाली है, जिसके माध्यम से चार अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाएंगे, जबकि अंतरिक्ष स्टेशन का लक्ष्य एक समय में 3 से 6 अंतरिक्ष यात्रियों को रखने का है. हालांकि जब तक सुनीता विलियम्स और विल्मोर की सुरक्षित वापसी नहीं हो जाती है, तब तक इस मिशन में देरी हो सकती है या नासा इसे रद्द भी कर सकता है.
अगस्त में दिखेगा बढ़ा हुआ ट्रैफिक
नासा के अधिकारियों का कहना है कि अगस्त के महीने में ट्रैफिक बढ़ा हुआ दिखेगा. वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, सकारात्मक और प्रगति के संकेत नजर आ रहे हैं. जबकि नासा के अंतरिक्ष संचालन मिशन निदेशालय के एसोसिएट प्रशासक केन बोवर्सॉक्स ने बताया कि अंतरिक्ष एजेंसी के पास कभी इतना ज्यादा वाहन और इतने विकल्प मौजूद नहीं थे. यह हमारे जीवन को वास्तव में अच्छी तरह से जटिल बना रहा है.
क्यों जरूरी है अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी?
उन्होंने बताया कि लॉन्चिंग के बाद बोइंग स्टारलाइनर में हीलियम लीक नजर आया था और इसके कई थ्रस्टर्स ने भी काम करना बंद कर दिया, लेकिन फिर भी ये दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में पहुंचने में सफल रहें. मौजूदा समय में यह अंतरिक्ष स्टेशन के साथ जुड़ा है. नासा के लिए बोइंग स्टारलाइनर की वापसी बेहद ही जरूरी है, क्योंकि इसेक वापसी के बाद ही दूसरा अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष स्टेशन के साथ जुड़ सकता है.
कब होगी वापसी?
नासा में आईएसएस के प्रोग्राम मैनेजर डाना वीगेल ने कहा कि हमारी डॉकिंग पोर्ट को खाली करने का प्लान है. पहले हमें बोइंग स्टारलाइनर को हटाना होगा. बीते 6 जून से सुनीता विलियम्स और विल्मोर अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं. हालांकि अंतरिक्ष यान में खराबी की जांच करने के लिए नासा और बोइंग जमीन पर काम कर रहे हैं, फिलहाल अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की तारीख तय नहीं हो पाई है.
इसे भी पढें:-इजरायल-हमास जंग के बीच जो बाइडेन का बड़ा बयान, मध्य-पूर्व में युद्ध रोकने के लिए हम 24 घंटे कर रहे कूटनीतिक प्रयास