बिना अंतरिक्ष यात्रियों के ही धरती पर लौटा बोइंग का ‘स्टारलाइनर’ यान, अब क्या है नासा का अगला प्लान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sunita Williams News: नासा एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में ले जाना वाला स्पेसक्राफ्ट धरती पर वापस आ गया है. दरअसल, स्‍टारलाइनर ने 6 सितंबर की देर रात इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी और 7 सितंबर की सुबह पृथ्वी पर लैंड कर गया.

बता दें कि जून के पहले हफ्ते में बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट सुनीता और बुच को स्‍पेस में ले गया था, जिसके बाद इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से दोनों एस्ट्रोनॉट्स अभी तक पृथ्वी पर वापस नहीं आ पाए है. वहीं, अब ये स्पेसक्राफ्ट भी बिना अंतरिक्ष यात्रियों को लिए ही पृथ्वी पर वापस आ चुका है.

न्यू मैक्सिको में हुआ लैंड

जानकारी के मुताबिक, स्‍टारलाइनर भारतीय समयानुसार 7 सितंबर की सुबह 3:30 बजे स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग हुआ. वहीं सुबह 9:32 बजे यह अमेरिकी प्रांत न्यू मैक्सिको के व्हॉइट सैंड स्पेस हॉर्बर (रेगिस्तान) में लैंड किया.

पृथ्‍वी पर कब आएंगी सुनीता

कहा जा रहा है कि नासा एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अब अगले साल यानी फरवरी 2025 में पृथ्‍वी पर वापस लौटेंगे. ऐसे में दुनियाभर के वैज्ञानिकों की निगाहें सुनीता और उनके साथ को वापस लाने वाले मिशन पर टिकी हुई है.

5 जून को अंतरिक्ष में गए थे सुनीता और बुच

सुनीता और बुच को ISS पर ले जाने वाले स्‍पेसक्राफ्ट को बोइंग कंपनी ने बनाया है. नासा के अंतरिक्ष यात्रियों का यह मिशन केवल 8 दिन का ही था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसकी वापसी टालनी पड़ी. वहीं, अब ये स्पेसक्राफ्ट बिना क्रू के पृथ्वी पर वापस आ आया है.

इसे भी पढें:-Sunlight On Demand: अब रात के अंधेरे में भी मिलेगी सूरज की रोशनी, असंभव को संभव बनाने की कोशिश कर रही ये कंपनी

Latest News

Amritsar: हरमंदिर साहिब में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने टेका माथा, पालकी साहिब को दिया कंधा

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने मंगलवार, 08 अप्रैल को श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर)...

More Articles Like This

Exit mobile version