Sunita Williams News: अतंरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स, मां और पति ने तोड़ी चुप्पी, कहा…

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sunita Williams News: भारतीय मूल की अमेरिकी अंति‍रक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर 5 जून से इंटरनेशन स्‍पेस स्‍टेशन में फंसे हुए हैं. दोनों अंतरिक्ष यात्री 8 से 10 दिनों के लिए बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से स्‍पेस में पहुंचे थे, लेकिन यान में तकनीकी गड़बड़ी आने से अभी तक वो धरती पर वापस नहीं लौट पाए हैं. अब हाल ही में सुनीता विलियम्स की मां और उनके पति ने धरती पर वापसी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है

मुझे मेरी बेटी पर गर्व

अमेरिकी टीवी नेटवर्क न्यूज नेशन के होस्ट एंड्र्यू क्योमो ने सुनीता विलियम्‍स की मां बोनी पांड्या का इंटरव्‍यू लिया. इस दौरान उनकी मां ने कहा कि सुनीता एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री हैं, मैं उन्हें कोई सलाह नहीं देती हूं. वह जानती है कि उन्‍हें क्या करना है. उनके पास 400 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने अनुभव है. अगर उनकी बेटी को धरती पर लौटने में देरी हो रही है तो उन्‍हें इसकी कोई चिंता नहीं है. सुनीता और बुच विल्मोर ISS में हैं और उनके पास वहां बहुत काम हैं. वे अपनी कड़ी मेहनत को अंजाम दे रहे हैं और मुझे इस पर गर्व है.

पति माइकल जे विलियम्स का बयान

वही सुनीता विलियम्स के पति माइकल जे विलियम्स ने भी प्रतिक्रिया दिया. माइकल जे विलियम्‍स ने कहा कि उनके अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे होने को लेकर मुझे चिंता नहीं है क्योंकि मुझे मालूम है कि वह उनकी खुशी की जगह है.

अगले साल होगी वापसी

करीब तीन महीने से अंतरिक्ष स्‍टेशन में फंसी सुनीता विलियम्‍स और उनके साथी बुच विल्‍मोर की आपसी अगले साल हो सकती है. नासा के प्राथमिक बिल नेल्‍सन ने ऐलान किया है कि स्‍टारलाइनर बिना क्रू के वापस लौटेगी और दोनों को 2025 में फरवरी में स्‍पेस कैप्‍सूल से धरती पर वापस लाया जाएगा. बिल नेल्‍सन ने कहा कि दोनों अं‍तरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्‍मेदारी है और वह दोनों को सुरक्षित पृथ्‍वी पर वापस लाएंगे.

ये भी पढ़ें :- Elephant Killing: हाथियों को मारकर जनता को मांस बांट रही इस देश की सरकार, जानिए क्या है प्लान?

 

More Articles Like This

Exit mobile version