अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स कब आएंगी वापस, नासा की क्या है तैयारी? समझिए

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International Space Station: भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले दिनों अपने सहयोगी अंतरिक्ष यात्री के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गई थी, जहां पर वह दोनों फंस गई हैं. दोनों यात्रियों को 13 जून को ही धरती पर वापसी करनी थी. जिस विमान से वह अंतरिक्ष गए थे, उसी बोइंग स्टारलाइनर विमान से उनकी वापसी होनी थी. हालांकि, इस विमान को अंतरिक्ष में कुछ तकनिकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस वजह से उनकी यात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. आइए आपको बताते हैं कि अब उनकी यात्रा कब होगी और नासा उनकी वापसी के लिए कौन से कदम उठा रहा है…

जानिए मामला

दरअसल, बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की टेस्टिंग के लिए भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर 5 जून को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे. स्टारलाइनर नासा के वाणिज्य क्रू कार्यक्रम के पहले चालक दल मिशन को ले गया. मिशन का उद्देश्य लॉन्चिंग से लेकर ISS से जुड़ने तक स्टारलाइनर की क्षमताओं का परीक्षण करना और फिर धरती पर वापसी था. चालक दल के साथ यह विमान आसानी से ISS पर पहुंच तो गया, लेकिन वापसी के समय इसमें परेशानियों का सामना सामना करना पड़ रहा है.

वापसी में आ रही दिक्कतें

यह अंतरिक्ष का मिशन मूल रूप से 9 दिनों का होने वाला था. दोनों अंतरिक्ष यात्री 13 जून को धरती पर वापस आने वाले थे. हालांकि विमान में में हीलियम लीक और थ्रस्टर की खराबी से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से दोनों यात्रियों की वापसी कठिन होते जा रही है. नासा ने उनके वापसी की तारीख 26 रखी थी. हालांकि, बाद में इस तिथि को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा. बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान वर्तमान में ISS से जुड़ा है और लंबे समय तक इससे जुड़ा रहने की क्षमता रखता है.

नासा लगातार कर रहा कोशिश

नासा और बोइंग टीम स्टारलाइनर के सामने आने वाली तमाम परेशानियों को ठीक करने में लगी है. लगातार हीलियम लीक और थ्रस्टर में खराबी की समस्या को सही करने की कोशिश जारी है. इंजीनियर मूल कारणों को समझने की कोशिश में लगे हैं. जिससे जल्द से जल्द अंतरिक्ष में फंसे इन दोनों यात्रियों को वापस आसानी से लाया जा सके.

इस मामले में स्टीव स्टिच का कहना है कि वो SOP फॉलो कर रहे हैं और डेटा के आधार पर निर्णय ले रहे हैं. उनका मानना है कि एक बार इसका समाधान होते ही दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वासपी आसानी से हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Israel Hezbollah Tension: कभी भी शुरू हो सकता है हिजबुल्लाह और इजराइल में युद्ध, इन देशों ने बुलाए अपने नागरिक

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This

Exit mobile version