यूरोप के इस जगह पर बिना वीजा के ही मिल सकती है नौकरी, घूमने-फिरने के लिए भी है परफेक्ट स्पेस

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Svalbard visa: आज के समय में हर कोई विदेश जाकर मोटी कमाई कर अच्छी जिंदगी जीना चाहता है, जिसके लिए वो तमाम कोशिशे भी करते है. वहीं, कुछ लोगों की ऐसी भी मानसिकता है कि वो विदेश जाकर नौकरी करने के साथ ही जिंदगी के भी मजें लें सकें. यदि आपको भी ऐसी जगह की तलाश है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे है, जहां वीजा वगैरह का झंझट ही नहीं है, साथ ही आप जब मन करे जैसे करे जा सकते है और कमाने के साथ घूम-फिर भी सकते है. जी हां. इस जगह का नाम है स्वालबार्ड.

ज्यादातर समय बर्फ से ढका रहता है स्वालबार्ड

बता दें कि स्वालबार्ड एक बेहद खूबसूरत द्वीपसमूह है, जहां साल भर में ज्‍यादातर समय बर्फ बिछा रहता है. यही वजह है कि यहां दुनिया के कोने-कोने से लोग घूमने आते हैं. हालांकि खास बात ये है कि यहां घूमने, कमाने, रहने आदि के लिए किसी भी प्रकार का कोई वीजा या कोई कागजात आदि की भी जरूरत नहीं पड़ती है. आप यहां आराम से बिना किसी झंझट के जाकर नौकरी कर सकते हैं.

क्या है स्वालबार्ड के वीजा फ्री होने का कारण?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वालबार्ड की जिम्मेदारी नॉर्वे के पास है. हालांकि यहां इस अनोखी पॉलिसी का कारण साल 1920 की स्वालबार्ड संधि है. दरअसल, इस संधि के तहत किसी भी देश का नागरिक यहां बिना वीजा या रेजिडेंस परमिट के रह सकता है, जॉब कर सकता है और घूम सकता है. इस ओपेन पॉलिसी के कारण ही स्वालबार्ड दुनिया भर में प्रसिद्ध है और दूर दूर से लोग यहां आते है.

कैसे पहुंच सकेंगे स्वालबार्ड?

स्वालबार्ड खुद वीजा फ्री पॉलिसी के तहत आता है, लेकिन आपको यहां पहुंचने के लिए पहले नार्वे जाना होगा, क्योंकि नार्वे शेंगेन का पार्ट है और शेंगेन जाने के लिए शेंगन वीजा की जरूरत पड़ती है, इसीलिए आपको नॉर्वे आकर इसे लेना होगा.

इसके अलावा, ध्‍यान दें कि स्वालबार्ड एक बेहद ठंडी जगह है. यह आर्कटिक सर्कल के पास मौजूद है, ऐसे में सर्दियों के यहां पर टेंपरेचर -20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, जबकि गर्मियों में 24 घंटे उजाला ही रहता है.

इसे भी पढें:-Marburg Virus: रवांडा में मारबर्ग वायरस का कहर, 17 देशों में अलर्ट; 15 लोगों की हो चुकी है मौत

Latest News

अमेरिका के सुरक्षा नीतियों में होगा बदलाव! काश पटेल पर ईरानी साइबर अटैक, शुरू हुई FBI की जांच

Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्चाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास काश पटेल को एफबीआई की तरफ से बताया गया...

More Articles Like This

Exit mobile version