Swami Vivekananda Jayanti 2025 Special: युवा दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के भोपाल में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, शौर्य स्मारक में विश्व की सबसे बड़ी 3डी रंगोली (Special 3D Rangoli)आकर्षण का केंद्र बनी. स्वामी विवेकानंद के जयंती पर उनकी यह रंगोली 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनाई गई. इसका आकार 225X80 है. वहीं, इससे बनाने में 4 हजार किलो रंगों का इस्तेमाल किया गया.
स्वामी विवेकानंद के इस खास रंगोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी दिखाई दें रहें हैं. कहा जा रहा है कि इस रंगोली को बनवाने के पीछे सीएम डॉ. यादव का उद्देश्य युवाओं को हर प्रकार से प्रेरित करना है.
64 कला कृष्ण के समय से फेमस
भोपाल में बनाई गई इस विश्व की सबसे बड़ी रंगोली को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारे यहां 64 कला कृष्ण के समय से जानी जाती है. 14 विधा से व्यक्ति का जीवन पूरा होता है. उन्होंने कहा कि कला संस्कृति से इतिहास समृद्ध होती है. हमारे लिए आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर कला को भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है.
इंदौर की टीम ने बनाई रंगोली
इस खास 3-डी रंगोली को बनाने में कुल 48 घंटे का समय लगा. इस रंगोली को इंदौर की जानी-मानी कलाकार शिखा शर्मा जोशी और उनकी टीम ने तैयार किया है. बता दें कि शिखा शर्मा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की ब्रांड एंबेसेडर भी हैं और इन्हें रंगोली क्वीन के नाम से भी जाना जाता है.
70 हजार बच्चों को सिखा चुकी हैं कला
वो नेपाल और थाईलैंड में उत्कृष्टता पुरस्कार जीत चुकी हैं. इसके साथ ही जयपुर के इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल में भी उन्हें गोल्ड मेडल मिला था. बता दें कि शिखा दसवीं क्लास से बच्चों को कला सिखा रही हैं. वे विश्व के करीब 70 हजार बच्चों को कला सिखा चुकी हैं.
इसे भी पढें:-World Athletics ने की Neeraj Chopra की तारीफ, वैश्विक भाला फेंक प्रतियोगिता का भी किया समर्थन