Phone Ban In Sweden: स्वीडन में फोन का इस्तेमान करने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि ये प्रतिबंध बच्चों के लिए लगाया गया है. दरअसल कम उम्र के बच्चों में फोन का अधिक इस्तेमाल किए जाने से स्वास्थ्य संबंधी कई गंभीर मामले सामने आए. लिहाजा स्वीडन सरकार ने अब पूरे देश में 2 साल से कम उम्र के बच्चों के ‘स्क्रीन’ का इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से बैन कर दिया है. इस फैसले के बाद सरकार ने जारी परामर्श में स्पष्ट किया है कि बच्चों को टीवी और मोबाइल फोन सहित किसी भी ‘स्क्रीन’ के इस्तेमाल की परमिशन नहीं दी जानी चाहिए.
12 साल तक के बच्चों के लिए गाइडलाइन जारी
स्वीडन सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि 2 से 5 साल तक के बच्चे दिन में अधिकतम 1 घंटा स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि 6 से 12 वर्ष तक के बच्चे 2 घंटे स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं किशोर-किशोरियों को दिनभर में अधिकतम 3 घंटे ही ‘स्क्रीन’ के उपयोग की अनुमति दी जाने की बात कही गई है.
फोन के इस्तेमाल से बड़ रहा अवसाद
रिपोर्ट की मानें तो नींद प्रभावित होने के साथ ही अधिक फोन के इस्तेमाल से बच्चों में अवसाद के मामले बढ़ रहे हैं. शारीरिक सक्रियता के स्तर में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बता दें कि कनाडा, अमेरिका, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस जैसे देशों में भी इस तरह का गाइडलाइन जारी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें :- छोटी सी अनदेखी के कारण गई थी 62 लोगों की जान, ब्राजील विमान दुर्घटना में सामने आई जांच रिपोर्ट