सीरियाई सेना का हिस्सा बनेंगे सभी विद्रोही संगठन… HTS चीफ का बड़ा ऐलान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Syria: सीरिया में असद सेना के खिलाफ विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल शाम के साथ मिलकर दर्जनों संगठन लड़ाई लड़ रहे थे. असद सरकार के जाने के बाद अब सीरिया में इस बात की चिंता की नया शासन कैसा होगा. फिलहाल, सीरिया की आंतरिक सरकार का नेतृत्व हयात तहरी अल-शाम के चीफ अल-शरा कर रहे हैं. इसी बीच कई जानकारों ने डर जताया है कि इन सभी संगठनों में सीरियाई सरकार में अपने-अपने हिस्से को लेकर मतभेद हो सकता है. अब इसको लेकर एचटीएफ चीफ अल शरा ने एक बड़ी घोषणा की है.

सभी सैन्य गुटों का एक ईकाई में विलय

विद्रोही संगठन HTS के नेता अहमद अल-शरा ने कहा कि सभी सैन्य गुटों को नई सीरियाई सेना में रक्षा मंत्रालय के नियंत्रण में एक इकाई में विलय किया जाएगा. इस घोषणा के साथ ही अल-शरा ने सीरियाई आंतरिक सरकार के रक्षा मंत्रालय की कमान मुरहफ अबू कासरा को सौंप दी. इसके अतिरिक्‍त उन्होंने कई प्रांतों के गवर्नर और दूसरे मंत्रालय के भी मंत्रियों को चुना. लेबनानी न्यूज आउटलेट ‘अल-मायदीन’ के अनुसार, अधिकतर पद एचटीएस से जुड़े लोगों को ही मिले हैं.

सरकार में सबकी हिस्सेदारी…अल-शरा

हयात तहरी अल-शाम के चीफ अल-शरा ने मीडिया को दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा है कि सीरिया की नई सरकार में हर वर्ग की भागीदारी होगी. इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि सीरिया में अल्पसंख्यकों के हितों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.

हालांकि बशर अल असद के देश छोड़ जाने के बाद भी सीरिया में अभी पूरी तरह से शांति नहीं आई है. गोलान हाइट्स से लगे क्षेत्र में इजराइल का कब्‍जा हो गया है. वहीं कुर्द फोर्स के कब्जे वाले क्षेत्रों से भी झड़पों की खबरें सामने आ रही हैं.

इजराइली आक्रामकता पर अल-शरा ने क्या कहा?

हालिया इंटरव्‍यू में इजरायल आक्रमण को लेकर अल-शरा कहा कि इजरायल से जंग करने का ये सही समय नहीं है. सीरियावासियों को एक लंबी लड़ाई के बाद अब शांति की आवश्‍यकता है. वे एक नए युद्ध में नहीं उलझना चाहते.

ये भी पढ़ें :- Bangladesh: लोगों को जबरन गायब कराने में भारत का हाथ… यूनुस सरकार का बेबुनियाद आरोप

 

 

Latest News

Nigeria:क्रिसमस सेलीब्रेशन प्रोग्राम के दौरान बड़ा हादसा, भगदड़ मचने से 32 लोगों की मौत

Christmas Stampede in Nigeria: नाइजीरिया में क्रिसमस सेलीब्रेशन प्रोग्राम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. क्रिसमस सेलिब्रेशन के दो...

More Articles Like This