सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति को जहर देकर मारने की कोशिश, सांस लेने में हुई दिक्कत

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bashar Al Assad Murder Attempt: सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. ब्रिटिश टेबलॉयड द सन की रिपोर्ट के मुताबिक बशर अल असद को ज़हर देकर उनको मारने की कोशिश की गई है. एक पूर्व रूसी जासूस ने दावा किया है कि अल असद को उनके घर में ही धीमा ज़हर दिया जा रहा था जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई.

सांस लेने में हुई दिक्कत

29 दिसंबर को असद ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इस दौरान उन्होंने इलाज के लिए मदद मांगी थी. वहीं, थोड़ी देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. खांसी और घुटन की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत पानी दिया गया. लेकिन जब तक डॉक्टर उनके इलाज के लिए पहुंचे, उनकी हालत और बिगड़ गई थी.

पुतिन ने असद को मॉस्को ले जाने का किया था फैसला

पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के साथ ये घटना तब घटी है, जब उनके और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के संबंध बिगड़ते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं को एक-दूसरे पर भरोसा नहीं था. हालांकि, व्लादिमीर पुतिन ने ही अल असद को सीरिया से बचाकर मॉस्को ले जाने का फैसला किया था.

अपार्टमेंट में ही किया जा रहा असद का इलाज

बशर अल असद के साथ हुई इस घटना की जानकारी व्लादिमीर पुतिन को भी दी गई. जिसके बाद उन्होंने आदेश दिया कि असद का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा. डॉक्टरों की एक टीम को अल असद के घर पर तैनात किया गया है. वहीं, 30 दिसंबर को डॉक्टरों ने जानकारी दी कि अब उनकी हालत ठीक है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर से लिए गए नमूनों की जांच में जहर दिए जाने की पुष्टि हुई है.

पुतिन के करीबी की निगरानी में की जा रही जांच

बता दें कि इस मामले की जांच पुतिन के करीबी निकोलाई पैट्रूशेव की निगरानी में की जा रही है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर असद को जहर कैसे दिया गया. बता दें कि पिछले महीने सीरिया में तख्तापलट होने के बाद असद को सीरिया छोड़ना पड़ा था. फिलहाल असद और उनका परिवार मॉस्को में ही रह रहा है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आज Delhi में कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

Latest News

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने दिल्ली में भाजपा को समर्थन देने का किया ऐलान: इरफान अहमद

राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी कोर कमेटी...

More Articles Like This