Syria Car Bomb: उत्तरी सीरिया में भीषण कार बम विस्फोट, 15 लोगों की मौत; दर्जनों घायल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Syria Car Bomb: सीरिया में भीषण बम धमाके की खबर सामने आई है, जिसमें 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि दर्जनों लोग घायल हुए है. जानकारी के मुताबिक, यह बम विस्‍फोट सोमवार को उत्‍तर कोरियाई शहर के बाहरी इलाके में एक कार में हुआ है.

14 महिलाएं और एक पुरूष की मौत

मनबीज शहर के बाहरी इलाके में कार में यह विस्फोट उस समय हुआ, जब कार के बगल से एक वाहन कृषि श्रमिकों को लेकर गुजर रहा था. इस विस्‍फोट में मारे गए लोगों में 14 महिलाएं और एक पुरूष शामिल है. वहीं, कुछ अन्‍य घायलों की गंभी हालत बनी हुई है. वहीं, ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि इस विस्‍फोट में 18 महिलाओं के साथ एक पुरुष की भी मौत हुई है.

लेप्पो प्रांत के मनबीज में हिंसा जारी

बता दें कि दिसंबर 2024 में राष्ट्रपति बशर असद के पतन के बाद भी उत्तरपूर्वी अलेप्पो प्रांत के मनबीज में हिंसा जारी है, जहां तुर्किये समर्थित गुट (सीरियन नेशनल आर्मी) अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के साथ संघर्ष करते रहते हैं.

इसे भी पढें:-ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने मुंबई में खेला टेनिस बॉल क्रिकेट, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

Latest News

फतेहपुरः बड़े भाई की हत्या के बाद छोटे भाई ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर जिले से सनसनीखेज घटना सामने आ रही है. यहां सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर...

More Articles Like This

Exit mobile version