Syria: गलत हाथों में पड़ सकते हैं रासायनिक हथियार, निगरानी संस्था पहुंची दमिश्क

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Syria Chemical Weapons: सीरिया में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के पतन के बाद हालात बिगड़ चुके हैं. यहां सशस्‍त्र समूहों के कब्‍जे के बाद रासायनिक हथियारों के अनियंत्रित होने का खतरा बढ़ गया है. अब रासायनिक हथियार और अधिक गलत हाथों में जा सकते हैं. जोकि मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.

इस मुद्दे को लेकर वैश्विक निगरानी संस्था भी चिंतित हो गई है. इसलिए इस संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल पहली बार शनिवार को दमिश्क पहुंचा और उसने यहां के नए नेताओं से मुलाकात की. बता दें कि सीरिया के पूर्व राष्‍ट्रपति बशर अल असद ने केमिकल वेपन का बड़ा खतरनाक जखीरा तैयार किया था.

गृहयुद्ध में रासायनिक हथियारों का इस्‍तेमाल

रासायनिक हथियार निषेध संगठन (OPCW) को इस बारे में सूबत मिले हैं कि सीरिया में 14 वर्ष तक चले गृहयुद्ध में असद सरकार ने बार-बार रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया था. ओपीसीडब्ल्यू के महानिदेशक फर्नांडो एरियस ने एक बयान में कहा कि सीरिया के नये नेताओं के साथ लंबी बातचीत हुई और यह सार्थक थी.  एरियस ने कहा कि यह यात्रा यहां के पूर्व अधिकारियों के साथ 11 साल के गतिरोध के बाद ओपीसीडब्ल्यू और सीरिया के बीच कामकाजी संबंध को बहाल करने की दिशा में पहला कदम है.

सीरिया में हालात बद से बदतर

सीरिया में बशर अल-असद सरकार के गिरने के बाद हालात बद से बदतर हो चुके हैं. यहां सशस्त्र समूहों ने कब्‍जा कर लिया है. ऐसे में सीरियाई रासायनिक हथियारों के उनके हाथों में जाने का खतरा बढ़ गया है. अगर सशस्त्र समूहों को यह हथियार मिल जाए तो वे इसे किसी को भी बेच सकते हैं, जो मानवता के लिए बड़ा खतरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें :- Naxal Encounter: बीजापुर में मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, दो जवान बलिदान, CM ने जताया शोक

 

Latest News

इतिहास के सबसे बड़े श्रद्धालु समागम का गवाह बन रहा है महाकुंभ 2025

महाकुंभ 2025 में ट्रैफिक प्रबंधन पर डीजीपी यूपी श्री प्रशांत कुमार ने कहा, महाकुंभ 2025 इतिहास के सबसे बड़े...

More Articles Like This