‘सीधे संपर्क में हैं विद्रोही, मदद के लिए तैयार…’सीरिया में असद की सत्ता जाने के बाद अमेरिका का बड़ा बयान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Syria Civil War: सीरिया में हाल ही में विद्रोही समूह ने राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार को अपदस्थ कर दिया था.  हालांकि, इस विद्रोहियों को अमेरिका और अन्‍य देशों ने आंतकवादी संगठन घोषित कर दिया है. इसी बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिकी अधिकारी सीरियाई विद्रोही समूह के साथ सीधे संपर्क में हैं.

बता दें कि ब्लिंकन ऐसे में पहले अमेरिकी नेता हैं जिन्होंने जो बाइडेन प्रशासन और विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के बीच संपर्क की सार्वजनिक रूप से पुष्टि की है. हालांकि इन संबंधों के बारे में उन्‍होंने विस्‍तार से कुछ नहीं बताया. बता दें कि एचटीएस ने ही विपक्षी समूहों के गठबंधन का नेतृत्व किया था जिसने हाल ही में असद को सत्ता से बेदखल कर दिया था.

सीरियाई लोगों अमेरिका का संदेश

एक सम्मेलन में ब्लिंकन ने संपर्कों के विवरण पर चर्चा तो नहीं की, लेकिन ये जरूर कहा कि अमेरिका के लिए समूह को उसके आचरण और बदलाव के काल ​​में शासन को लेकर संदेश देना जरूरी है. उन्‍होंने कहा कि ‘‘हां, हम एचटीएस और अन्य पक्षों के संपर्क में हैं. ऐसे में सीरियाई लोगों को हमारा संदेश यह है, हम चाहते है कि वो सफल हों और हम ऐसा करने में उनकी मदद करने के लिए तैयार हैं.’’

इसे भी पढें:-भारत के दो दिवसीय दौरे पर श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके, द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

 

Latest News

भारत के एग्रीफूडटेक स्टार्टअप्स ने पिछले वर्ष 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का किया निवेश, 2023 से 3 गुना उछाल: Report

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के एग्रीफूडटेक स्टार्टअप्स में निवेश पिछले वर्ष तीन गुना बढ़कर 2.5 अरब डॉलर हो...

More Articles Like This

Exit mobile version