सीरिया में तख्तापलट के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों से की सतर्क रहने की अपील

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Syria Civil War: सीरिया में तख्तापलट की कोशिशों में कामयाब विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से बेदखल कर दिया है. देश में असद की सत्‍ता के समाप्‍त होने की पुष्टि सीरियाई सेना ने की है. ऐसे में असद राजधानी दमिश्क छोड़कर रूस में हैं, जहां रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने उन्‍हें और उनके परिवार को मानवीय आधार पर शरण दी है.

हालांकि सीरिया में तख्तापलट के बाद भी विद्रोहियों का उपद्रव और हिंसा जारी है. सीरिया के इस हालातों को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने वहां रह रहे नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. मंत्रालय ने कहा है कि वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिक संभव हो सके तो तत्काल उपलब्ध फ्लाइट से स्वदेश लौटने की कोशिश करें. वहीं, जो नागरिक सीरिया में हैं उन्हें सतर्क रहने और अनावश्यक गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है.

जारी किए गए हेल्पलाइन न. और ईमेल सेवा

इसके अलावा सीरिया में फंसे भारतीयों की मदद के लिए विदेश मंत्रालय ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in भी जारी की है. मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वो किसी भी जानकारी या मदद के लिए दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क में रहें. मंत्रालय के मुताबिक, सीरिया के वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कदम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

विद्रोहियों ने राजधानी पर किया कब्जा

बता दें कि तख्तापलट के बाद विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर अपना कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं, बीते दिन राष्ट्रपति भवन में लूटपाट की घटनाएं भी सामने आई थी. इस दौरान वहां के लोग राष्‍ट्रपति भवन से कीमती सामान और फर्नीचर लेकर जाते हुए भी देखे गए थें. वहीं, तख्तापलट ने सीरिया को एक नई राजनीतिक स्थिति में डाल दिया है, लेकिन इससे हिंसा और अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:-हमने कभी नहीं की डी-डॉलराइजेशन की वकालत, एस. जयशंकर बोले- ब्रिक्स करेंसी का अभी नहीं है कोई प्रस्ताव

Latest News

अमेरिका के लिए बेहतरीन दिन… FBI चीफ ने इस्तीफा देने की कही बात तो खुश हो गए ट्रंप

US: अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्‍होंने...

More Articles Like This

Exit mobile version