Syria Crisis: सीरिया में हालात बेहद नाजुक बने हुए है. सीरियाई सरकारी बलों ने हामा और दर्रा शहर पर अपना नियंत्रण खो दिया है. किसी भी वक्त विद्राही गुट राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर सकते हैं. विद्रोही गुट होम्स शहर पर कब्जे के लिए सीरियाई सेना से लड़ रहे हैं. इस शहर के असद सरकार के हाथ से जाते ही राजधानी दमिश्क तक पहुंचने का रास्ता खुल जाएगा.
अपने कमांडर और अधिकारियों को निकाल रहा ईरान
वहीं अब सीरिया में विद्रोहियों को बढ़ता देख ईरान वहां से अपने कमांडर और अधिकारियों को निकालना शुरू कर दिया है. ईरानी और क्षेत्रीय स्रोतों का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि इस कदम को सरकार विरोधी ताकतों की तरफ से किए गए नए हमले के बीच राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन करने की ईरान की कम होती क्षमता के तौर पर देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, लेबनान और इराक में निकाले गए लोगों में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) की शाखा कुद्स फोर्स के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं.
https://twitter.com/yashar/status/1865199154462626268
सीरिया से भागने लगा ईरान
अल-अरेबिया की खबर के अनुसार सीरिया से आईआरजीसी, ईरानी राजनयिक कर्मचारी, उनके परिवार और नागरिकों को भी स्थानांतरित कर दिया गया है. इस देश से अपने लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह से शुरू हुई है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अनुसार, सीरिया से निकलने का सिलसिला ईरानी दूतावास और रिवोल्यूशनरी गार्ड के ठिकानों में चल रहा है. दूतावास के कुछ कर्मचारी पहले ही सीरिया छोड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें :- दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लगाने को लेकर राष्ट्रपति यून ने मांगी माफी, कहा…