यूं ही नहीं रूस ने की थी असद सरकार की मदद, लिए थे 250 मिलियन डॉलर, रिपोर्ट में खुलासा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Syria: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. रूस ने सीरिया में गृह युद्ध के दौरान मदद यूं ही नहीं की थी, बल्कि असद सरकार ने इसके लिए भारी भरकम रकम अदा की थी. सीरिया में बशर अल असद के सबसे बड़े सहयोगी में से एक रहे रूस को सरकार बचाने के लिए 250 मिलियन डॉलर कैश ट्रांसफर किया गया था.

ट्रांसफर किए थे कैश

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, असद सरकार ने गृहयुद्ध के दौरान 2018 से 2019 के बीच मॉस्को को करीब 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 2120 करोड़ रुपए कैश ट्रांसफर किया था. इस रकम को डॉलर और यूरों में ट्रांसफर किया गया था. ताज्‍जुब की बात ये है कि ट्रांसफर के दौरान सीरिया खुद विदेशी करेंसी के संकट से जूझ रहा था.

फ्लाइट से मॉस्को भेजा गया 2 टन कैश

रिपोर्ट के अनुसार, रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि सीरियाई सेंट्रल बैंक ने मॉस्को के वनुकोवो एयरपोर्ट तक फ्लाइट से दो टन कैश ले जाने की सुविधा दी थी. यह कैश फंड रूस के रसियन फाइनेंशियल कोर्पोरेशन बैंक (RFK) में जमा हुआ था, यह एक कर्ज देने वाला बैंक है, जिसका कंट्रोल सरकारी हथियार निर्यात कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के पास है. रिपोर्ट के अनुसार, यह कैश ट्रांसफर ऐसे वक्‍त में किया गया था जब सीरिया में असद सरकार पूरी तरह से रूसी सैन्य मदद पर निर्भर थी.

21 फ्लाइट से भेजे गए कैश

रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि असद सरकार ने कैश लेकर जाने वाली कई फ्लाइट्स रूस भेजी हैं. उदाहरण के तौर पर 13 मई 2019 को एक फ्लाइट 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 85 करोड़ रुपये कैश लेकर मॉस्को पहुंचा था. वहीं फरवरी 2019 में सीरियाई सेंट्रल बैंक ने 20 मिलियन यूरो (करीब 178 करोड़ रुपए)  प्‍लेन के जरिए मॉस्को भेजा.

मार्च 2018 से लेकर सितंबर 2019 के बीच कुल 21 फ्लाइट्स से 250 मिलियन डॉलर मास्‍को भेजे गए हैं. हालांकि इस लेन-देन से पहले 2011 से शुरू हुए गृह युद्ध में समय सीरिया ने रूस को कभी कैश नहीं भेजा.

रूसी दस्तावेजों के आधार पर बड़ा खुलासा

फाइनेंशियल टाइम्स ने रूस के कुछ डॉक्‍यूमेंट हासिल किए हैं. डॉक्‍यूमेंट के मुताबिक, इस दौरान सीरिया से रूस लगातार एक्‍सपोर्ट होता रहा है. इसमें शिपमेंट से कुछ गुप्त दस्तावेज, सीरिया के सरकारी प्रिंटिंग कंपनी Goznak के प्रिंट किए गए नए सीरियन बैंक नोट और सीरिया की सेना के लिए मिलिट्री कंपोनेंट्स रिप्लेसमेंट से जुड़े कंसाइमेंट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- मॉस्कोः बम धमाके में हुई परमाणु सेना प्रमुख इगोर किरिलोव की मौत

 

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version