सीरिया की नयी सरकार के लड़ाकों ने कई गांवो पर किया हमला, असद के समर्थकों ने भी की जवाबी कार्रवाई; 200 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Syrian Government: सीरिया की नयी सरकार समर्थित लड़ाकों ने 6 और 7 मार्च को कई गांवो पर हमला किया, जिसमें काफी संख्‍या में लोग मारे गए है. ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के मुताबिक, ये हमले अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों द्वारा सरकारी सुरक्षा बलों पर किए गए हमलों के जवाब में किए गए.

मानवाधिकार समूह के अनुसार, ये झड़पें उस वक्त शुरू हुई जब सरकारी बलों ने बृहस्पतिवार यानी 6 मार्च को को तटीय शहर जबलेह के पास एक वांछित व्यक्ति को हिरासत में लेने की कोशिश की. इस दौरान असल के समर्थको ने उनपर घात लगाकर हमला किया, जिसमें कई अधिकारी मारे गए थें.

असद समर्थकों और सरकारी बलों के बीच संघर्ष

‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को नयी सरकार समर्थित लड़ाकों ने शीर, मुख्तारियेह और हफ़्फ़ा गांवों पर हमला किया, जिसमें 69 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में संगठन के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि उन्होंने सामने दिखाई देने वाले हर आदमी की हत्या कर दी. वहीं, बेरूत के मीडिया ने इस दौरान तीन गांवों पर हमलों की जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि सिर्फ मुख्तारियेह गांव में हमले में 30 से अधिक पुरुष मारे गए.

200 लोगों की हुई मौत

हालांकि मानवाधिकार संगठन की मानें तो इस दो दिनों में हुए झड़पों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. बदले की भावना से किए गए गांवों में हमलों में मारे गए लगभग 140 लोगों के अलावा, मृतकों में सीरिया के सरकारी बलों के कम से कम 50 सदस्य और असद के प्रति वफ़ादार 45 लड़ाके शामिल हैं.

सीरिया अधिकारियों ने नहीं दी कोई जानकारी

बता दें कि मार्च 2011 से सीरिया में जारी गृहयुद्ध में पांच लाख से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं, सीरियाई अधिकारियों ने भी हमले की बात को स्वीकार किया है, लेकिन मृतकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. दिसंबर की शुरुआत में इस्लामी समूह हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व वाले विद्रोही समूहों द्वारा असद की सरकार को गिराए जाने के बाद से दोनों पक्षों के बीच झड़पें जारी हैं.

इसे भी पढें:- दक्षिण सूडान में फिर भड़की हिंसा, जनरल की मौत; UN के हेलीकॉप्टर पर भी हुआ हमला

Latest News

पुष्करराज में की गई संत सेवा, दान पुण्य का अनन्त फल होता है प्राप्त: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, ब्रह्मधाम तीर्थगुरु श्रीपुष्कर सरोवर की वंदना- जो चंद्रमा के...

More Articles Like This

Exit mobile version