दक्षिण अफ्रीका के टेबल माउंटेन में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा दमकलकर्मी तैनात

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Table Mountain Fire: दक्षिण अफ्रीका के टेबल माउंटेन में एक बार फिर भीषण आग लग गई है. प्रशासन की ओर से आग बुझाने के लिए 100 से अधिक दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है. राष्ट्रीय उद्यान अधिकारियों ने कहा कि केपटाउन तक आग फैलने से पहले उसे नियंत्रित करने के लिए प्रयास किय जा रहा है. जानकारी के अनुसार, टेबल माउंटेन की चोटी पर लगी आग तेज हवाओं के वजह से ढलानों पर फैल गई.

हेलीकॉप्टर और विमान तैनात

टेबल माउंटेन का प्रबंधन करने वाले ‘साउथ अफ्रीकन नेशनल पार्क्स’ ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 115 दमकल कर्मियों के साथ 4 हेलीकॉप्टर और 2 विमानों को तैनात किया गया है. आग पर काबू पाने में बहुत हद तक सफलता भी हासिल हुई है. टेबल माउंटेन की चोटी पर यह आग बीते रविवार से लगी थी जो तेज हवाओं के कारण ढलानों पर फैलती गई. दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं.

दिसंबर से अप्रैल के बीच होता है गर्म और शुष्क मौसम

बता दें कि केपटाउन में जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक भी हो रही है. हालांकि, इस आग से बैठक को किसी तरह का खतरा नहीं है. केपटाउन में दिसंबर से अप्रैल तक गर्म और शुष्क मौसम में आग लगना आम है. इस दौरान तेज तटीय हवाएं चलती हैं, जिससे आग फैल जाती है.

साल 2021 में लगी थी भीषण आग

टेबल माउंटेन पर वर्ष 2021 में आग लगी थी जो सबसे भयावह थी. इस आगजनी में केपटाउन विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक इमारतें नष्‍ट हो गई थी. कई इलाकों को खाली कराना पड़ा था. हालांकि इस बार के आग में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. राष्ट्रीय उद्यान अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मी रातभर मौजूद रहेंगे,  क्योंकि तेज हवाएं होने पर आग फैल सकती है. बता दें कि टेबल माउंटेन दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में स्थित समतल शीर्ष वाला पर्वत है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता के लिए दुनियाभर में मशहूर है.

ये भी पढ़ें :- Gaza 2025 AI Video: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद का कारण बना गाजा पर ट्रंप का वीडियो, जानिए किसने क्या कहा

 

Latest News

28 February 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 February 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This